अमरावती

वन्य प्राणियों का शिकार करने वाला जेल रवाना

बारासिंगा के शिंग, मोरपंख समेत अन्य सामग्री बरामद

अमरावती/ दि.15 – वन्य प्राणियों का शिकार करने वाले आरोपी शिकारी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से बारासिंगा के शिंग, मोरपंख, वनप्राणियों को पकडने के जाल, मांस काटने के हथियार आदि सामग्री बरामद की है. शिकारी को फिर से न्यायालय ले जाया गया, तब अदालत ने न्यायालयीन कस्टडी के तहत जेल रवाना करने के आदेश दिये. इसपर वन विभाग के कर्मचारियों ने आरोपी शिकारी निरज बोरवार को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया.
निरज राजू बोरवार (30, वझरखेड) यह गिरफ्तार किये गए आरोपी शिकारी का नाम है. वन विभाग के कर्मचारियों ने पिछले कुछ दिन पूर्व भातकुली तहसील के वझरखेड में रहने वाले आरोपी निरज बोरवार के घर तलाशी ली. उसके घर से बडे पैमाने में वन्य प्राणियों का मांस, बारासिंगा के शिंग, मोरपंख बरामद किये. परंतु निरज भाग गया था. इसके बाद उसे जैसे-तैसे गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे एक दिन वनकस्टडी में रखने के आदेश दिये है. इस दोैरान अधिकारियों ने उससे कडी पूछताछ की, मगर उसने किसी तरह का सहयोग नहीं किया. कुत्तों ने प्राणियों का शिकार किया और वह मैंने घर लाया, इसके अलावा बोरवार ने कुछ भी नहीं कहा. उसे रविवार को फिर से अदालत ले जाया गया. तब अदालत ने उसे न्यायालयीन कस्टडी के तहत जेल रवाना करने के आदेश दिये.

कुछ भागों पर वन्य प्राणियों का मांस उपलब्ध
वडाली वन परिक्षेत्र में बडे पैमाने पर वन्य प्राणियों का शिकार किया जाता है. इसी तरह शहर के करीब कुछ ढाबे व होटल में निर्धारित दिन को वन्य प्राणियों का मांस उपलब्ध कराया जाता है. शहर के समीप जंगल में वन्य प्राणियों का शिकार किया जाता है. इस बात को नकारा नहीं जा सकता. हिरण, जंगली सुअर, मोर, बारासिंगा, घोरपड, तितर, बटेर जैसे वन्य प्राणियों का शिकार किया जाता है और शहर के करीब माहुली, भातकुली, नांदगांव खंडेश्वर, दर्यापुर, परतवाडा, शिरखेड, चांदूर रेलवे आदि मार्ग के निर्धारित ढाबों पर वन्य प्राणियों का मांस पकाकर दिया जाता है. परंतु अब तक वन विभाग के अधिकारियों ने इस ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया.

Related Articles

Back to top button