अभिनेता गोविंदा की राजनीति में फिर एंट्री होगी?
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से भेंट के बाद चर्चाएं गर्म
मुंबई/दि. 22 – अभिनेता गोविंदा फिर एक बार राजनीति में एंट्री कर सकते है. जानकारी आई है कि, कुछ दिनों पहले गोविंदा ने राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से उनके वर्षा निवासस्थान जाकर भेंट की थी. गोविंदा इसके पूर्व लोकसभा सांसद थे. अब उनकी सीएम से भेंट ने फिर एक बार राजनीति गर्म कर दी है.
उत्तर-पश्चिम मुंबई लोकसभा क्षेत्र से फिलहाल महाविकास आघाडी की ओर से अमोल कीर्तिकर के नाम की घोषणा उद्धव ठाकरे ने कर दी है. यहां वर्तमान सांसद गजानन कीर्तिकर फिलहाल एकनाथ शिंदे की शिवसेना में है. अमोल कीर्तिकर सामने आने से गजानन कीर्तिकर यहां मना कर चुके है. इस बीच गोविंदा की भेंट और ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है. कुछ सूत्र बता रहे है कि, गोविंदा शिवसेना में प्रवेश कर सकते है. इसके पूर्व गोविंदा ने इस सीट से राम नाईक को हराया था. यदि मिली हुई खबरे सही है तो गजानन कीर्तिकर की जगह गोविंदा चुनाव मैदान में उतर सकते है.