अंबा एक्सप्रेस में लगेंगी अतिरिक्त बोगियां?
सफल ग्रुप व डॉ. सुनील देशमुख फ्रेंंड्स क्लब ने रेल अधिकारियों से की चर्चा
अमरावती/दि.23– अमरावती-मुंबई अंबा एक्सप्रेस में 26 मई से 7 जून तक अतिरिक्त बोगियां जोडकर हज यात्रियों को कन्फर्म आरक्षण उपलब्ध करवाने की मांग डॉ. सुनील देशमुख फ्रेंंड्स क्लब व सफल ग्रुप द्वारा निरंतर की जा रही है. टिकटों की मांग के मुताबिक एसी और स्लीपर बोगी अंबा एक्सप्रेस को जोडने की मांग लगातार दोहराई जा रही है.
बुधवार को कई हज यात्रियों की शिकायत प्राप्त हुई कि, उन्हें हज कमेटी द्वारा दी गई तारीखों पर मुंबई पहुंचना है, लेकिन ट्रेनों में उन्हें आरक्षण नहीं मिल रहा है. इन शिकायतों की दखल लेते हुए डॉ. सुनील देशमुख फ्रेंंड्स क्लब व सफल ग्रुप ने अमरावती रेल्वे स्टेशन अधीक्षक कार्यालय को स्मरण पत्र देकर हज यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त बोगियों को जोडने की मांग पर चर्चा की गई.
इस समस्या के समाधान के लिए अमरावती रेल्वे स्टेशन के रेल अधीक्षक कार्यालय ने रेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से पत्र व्यवहार किया. स्टेशन उपअधीक्षक ने अनिक अहमद मास्टर व अकील अहमद बाबूसाहब आदि को समस्या के निराकरण का विश्वास दिलाया और कहा कि, जल्द ही अतिरिक्त बोगियां अंबा एक्सप्रेस में जोडी जाएंगी.