अमरावतीमहाराष्ट्र

सोयाबीन और कपास की कोई लेगा क्या गारंटी? यह तो सीधा भेदभाव

तुअर की बाजार भाव से खरीदी

* सोयाबीन और कपास को गारंटी दाम भी नहीं

अमरावती/दि. 29– नैसर्गिक संकट की श्रृंखला के कारण किसान हताश है. ऐसे में तुअर की बाजार भाव से खरीदी करने के आदेश रहते हुए भी सोयाबीन और कपास गारंटी भाव से बेचा जा रहा है. इस ओर शासन-प्रशासन की अनदेखी है.

पिछले एक सप्ताह से तुअर की बाजार भाव से खरीदी करने के लिए जिले के डीएमओ और वीसीएमएफ के 12 केंद्रों पर किसानो की ऑनलाइन पंजीयन शुरु है. निजी बिक्री में वही भाव और नकद पेमेंट मिलने से दो माह की उधारी पर शासन को कोई किसान कृषि माल देने का इच्छुक नहीं है. इस कारण पंजीयन को ज्यादा प्रतिसाद नहीं मिलने की सच्चाई है. दूसरी तरफ सोयाबीन फिलहाल 4600 रुपए क्विंटल गारंटी भाव के भीतर 4400 से 4500 रुपए क्विंटल में उपज मंडी में खरीदा जा रहा है. सोयाबीन की शासन खरीदी बंद है. पंजीयन न रहने का कारण यंत्रणा दे रही है. प्रत्यक्ष में सोयाबीन का पंजीयन शुरु हुआ. उस समय निजी बाजार में गारंटी दाम से 200 से 400 रुपए भाव अधिक थे.

* इस कारण कम हुए सोयाबीन के भाव
शासन ने तेल का आयात मूल्य कम किया इस कारण तेल के भाव में कमी आई है. इसी वजह से डीओसी के भाव में गिरावट आई है. परिणामस्वरुप सोयाबीन के भाव कम हुए है. इस कारण इस बार सोयाबीन का औसतन उत्पादन कम रहा तो भी भाव गारंटी भाव के दौरान रबी सत्र से स्थिर है.

* सोयाबीन के बाजारभाव (रुपए/क्विंटल)
12 दिसंबर 4750 से 4861
16 दिसंबर 4670 से 4759
19 दिसंबर 4550 से 4660
21 दिसंबर 4500 से 4600
23 दिसंबर 4600 से 4645
26 दिसंबर 4600 से 4672

* किसी भी किसान का पंजीयन नहीं
फिलहाल किसी भी किसान का पंजीयन नहीं हुआ है. निजी बाजार में सोयाबीन के भाव अधिक रहने से किसानों ने नाफेड के लिए पंजीयन किया है. इस कारण खरीदी शुरु नहीं हुई है.
– कल्पना धोपे,
जिला विपण अधिकारी

Related Articles

Back to top button