अमरावतीमहाराष्ट्र

आपदा स्थिति के लिए 24 घंटे रहेगा उपलब्ध : सौरभ कटियार

जिलाधिकारी के हाथों खोज व बचाव वाहन का हस्तांतरण

अमरावती/दि.8-प्राकृतिक अथवा मानवनिर्मित आपदा स्थिति में नागरिकों को तुरंत मदद मिलें तथा आपदा की तीव्रता कम करके जानहानि टालने के लिए सुविधायुक्त खोज व बचाव वाहन प्राप्त हुआ है. इस वाहन को जिलाधिकारी सौरभ कटियार के हाथों आपदा व्यवस्थापन विभाग के जिला खोज व बचाव पथक को शुक्रवार को हस्तांतरित किया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि, जिले में कहीं भी बाढ स्थिति निर्माण होने पर अथवा अन्य कोई भी आपदा आने पर वहां तुरंत पहुंचकर उपाय योजना व खोज कार्य करने के लिए इस वाहन का उपयोग किया जाएगा. इस वाहन के कारण आपदा की तीव्रता कम करके संभावित जानहानि को टाला जा सकता है. यह वाहन 24 घंटे आपदाग्रस्तों की मदद के लिए जिला प्रशासन के पास तैयार रहेगा.

खोज व बचाव वाहन की सामग्री का प्रत्यक्ष निरीक्षण कर आपदा के समय किस प्रकार से कार्य किया जा सकता है, इसकी जानकारी इस समय प्राप्त की गई.जिलाधिकारी कार्यालय के परिसर में हुए कार्यक्रम में अपर जिल्हाधिकारी सूरज वाघमारे, निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर, उपजिलाधिकारी ज्ञानेश्वर घ्यार, तहसीलदार प्रशांत पडघम, निलेश खटके, आपदा प्रबंधन अधिकारी सुरेंद्र रामेकर उपस्थित थे. जिला खोज व बचाव वाहन की खरीदी राजस्व व वनविभाग(सहायता व पुनवर्सन) विभाग द्वारा प्राप्त निधि से जेम्स पोर्टल द्वारा की गई. इस वाहन में जिला खोज व बचाव पथक के 12 कर्मचारी एकसाथ बैठ सकते है. इस समय लाईफ रिंग, लाईफ जॅकेट, कटर, इंन्फेटबल बोट, ओबीयम, जनरेटर, रोप, प्रथमोपचार पेटी, सर्चलाईट आदि खोज व बचाव सामग्री के साथ तैयार वाहन जिला खोज व बचाव पथक को हस्तांतरित किया गया.

 

 

Related Articles

Back to top button