अमरावती

अनुकंपा भरती की होगी जांच

विभागीय सह निबंधक ने जारी किया पत्र

अमरावती/दि.22– जिला परिषद शिक्षक सहकारी बैंक के 10 संचालकों द्वारा अनुकंपा नियुक्ति के संदर्भ में दर्ज कराये गये आक्षेप के चलते विभागीय सहनिबंधक द्वारा इस मामले में जांच के आदेश जारी किये गये है. साथ ही जांच अधिकारी के तौर पर सहायक निबंधक स्वाती गुडधे की नियुक्ति की गई है. इस संदर्भ में बैंक को भी पत्र जारी किया गया है.
बता दें कि, अनुकंपा पद भरती व नियुक्ति की प्रक्रिया को लेकर आपत्ति दर्ज करानेवाले संचालकों का कहना रहा कि, बैंक के मौजूदा संचालक मंडल का कार्यकाल खत्म हो चुका है और इसके बाद सत्ताधारी संचालकों ने अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया चलायी, जो सरकारी नियमों के खिलाफ है. साथ ही इस प्रक्रिया में कई अनियमितताएं भी हुई है. अत: इस प्रक्रिया के तहत की गई नियुक्ति को रद्द किया जाये. इसके साथ ही अनुकंपा नियुक्ति करते समय सेवा जेष्ठता की अनदेखी होने का आरोप लगाते हुए मांग की गई कि, इस प्रक्रिया के तहत नियुक्त हुए कर्मचारी के वेतन पर खर्च किया गया बैंक का पैसा प्रशासन और संबंधित संचालकों से वसूल किया जाये. इस आपत्ति व आक्षेप को देखते हुए विभागीय सहनिबंधक द्वारा पूरे मामले की जांच के आदेश जारी किये गये है.

* इन संचालकों ने उठाई आपत्ति
जिला शिक्षक सहकारी बैंक में हुई अनुकंपा पद भरती प्रकिया को लेकर मनोज ओलंबे, प्रमोद ठाकरे, ज्ञानेश्वर घाटे, सैय्यद राजीक, सुनीता लहाने, छोटूसिंह सोमवंशी, विजय पुसलेकर, रविंद्र निंघोट, मधुकर चव्हाण व सुदाम राठोड इन संचालकों द्वारा शिकायत दर्ज करायी गई है.

बैंक में हुई अनुकंपा पद भरती के मामले की जांच करने हेतु मंगलवार को वरिष्ठ कार्यालय से आदेश प्राप्त हुआ है. जिसका पालन करते हुए इस मामले की जांच शुरू की गई है एवं शिक्षक सहकारी बैंक प्रशासन से आवश्यक दस्तावेज मांगे गये है.
– स्वाती गुडधे
सहायक निबंधक

Related Articles

Back to top button