फुटे हुए दो दलो की सहायता से भाजपा लेगी क्या 51 प्रतिशत वोट?
महाविकास आघाडी के सामने रहेगी 18 प्रतिशत वोट बढाने की चुनौती
मुंबई /दि. 19– भाजपा-शिवसेना ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 50.89 प्रतिशत वोट हासिल किए थे. अब शिवसेना से फुटकर आई शिंदे सेना और एनसीपी से फुटकर आए अजीत पवार के गुट की सहायता से इस आंकडे तक पहुंचने की चुनौती भाजपा के सामने है. वहीं दूसरी तरफ फुट के बाद शेष रही उद्धव सेना और शरद पवार गुट की सहायता से 50 प्रतिशत से अधिक वोट लेने की चुनौती कांग्रेस के सामने रहेगी.
दो प्रमुख दलो में फुट गिरकर उनके चार दल होने से 2019 के चुनाव के मतदान का मानक 2024 के चुनाव में नहीं लगाया जा सकता. पिछली बार कांग्रेस और एनसीपी ने मिलकर 32.08 प्रतिशत वोट प्राप्त किए थे. अब 50 प्रतिशत तक जाना रहा तो उन्हें पिछले समय की तुलना में 18 प्रतिशत वोट अधिक लेने पडेगे.
* ‘नोटा’ को मिले थे 0.91 प्रतिशत वोट
2019 के लोकसभा चुनाव में 4 लाख 88 हजार 766 वोट नोटा पर गए थे. इसका अर्थ कोई भी उम्मीदवार पसंद न रहने वाले मतदाताओं की संख्या कुल हुए मतदान में 0.91 प्रतिशत थी.
* वंचित फैक्टर चलेगा?
वंचित बहुजन आघाडी और एमआयएम के गठबंधन ने करीबन 7 प्रतिशत वोट 2019 के लोकसभा में लिए थे और यह बात भाजपा-शिवसेना गठबंधन के लिए फायदेमंद थी. उसी तरह का इस बार विभाजन होगा क्या, इस बात पर भी बहुत कुछ निर्भर रहेगा.
* लोकसभा के गणित विधानसभा में बिगडे थे
– 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा-शिवसेना गठबंधन ने 41 सीटे जीती और पश्चात कुछ ही माह में होनेवाले विधानसभा चुनाव में इस गठबंधन को 200 से अधिक सीटे मिलने का अनुमान लगाया जा रहा था. लेकिन विधानसभा चुनाव में अलग ही हुआ.
– भाजपा ने 23 सीटे जीती और 122 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आघाडी ली थी. लेकिन विधानसभा में 105 सीटे मिली.
– शिवसेना ने लोकसभा में 18 सीटे जीती और 105 विधानसभा क्षेत्र में आघाडी ली थी. लेकिन विधानसभा में 56 सीटो पर ही समाधान करना पडा था.
– गठबंधन को लोकसभा में 227 सीटो पर अधिक वोट थे. लेकिन विधानसभा में दोनों को मिलाकर 161 सीटो पर जीत मिली थी.
– लोकसभा चुनाव में 4 सीटे जीतनेवाली एनसीपी को विधानसभा के 23 निर्वाचन क्षेत्र में ही आघाडी थी. लेकिन विधानसभा चुनाव में उन्हें 53 सीटो पर जीत मिली.
– लोकसभा चुनाव में एक सीट जीतनेवाली कांग्रेस को केवल 22 विधानसभा क्षेत्र में आघाडी थी. लेकिन विधानसभा चुनाव में उनके 45 उम्मीदवार निर्वाचित हुए थे.
* 2019 में ऐसा हुआ मतदान
पार्टी लडी हुई सीटे जीतीसीट वोट
भाजपा 25 23 14912139
शिवसेना 23 18 12589064
एनसीपी 19 04 8387363
कांग्रेस 25 01 8792237
वंचि 47 00 3743560
(एक सीटी एमआयएम ने और एक सीट निर्दलीय ने जीती थी.)