अमरावती

बारहवीं की उत्तरपत्रिका जांच पर बहिष्कार करेंगे

विजुक्टा का माध्यमिक शिक्षा मंडल कार्यालय के सामने आंदोलन

अमरावती /दि. २४- विदर्भ जूनियर कॉलेज टिचर्स एसोसिएशन द्वारा २३ फरवरी को महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल कार्यालय के सामने धरना आंदोलन किया गया. बारहवीं उत्तरपत्रिका जांच पर बहिष्कार करने का निर्णय एसोसिएशन ने लिया. इस संबंध में उन्होंने उपसंचालक को आंदोलन दौरान सूचित किया. विदर्भ जूनियर कॉलेज टिचर्स एसोसिएशन ने इस समय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया कि, राज्य कनिष्ठ महाविद्यालयीन शिक्षक महासंघ व विजुक्टा ने इस वर्ष बारहवीं की उत्तरपत्रिका जांचने का निर्णय लिया है. इस संबंध में पत्र शिक्षामंत्री को प्रेषित किया गया है. शिक्षक संघ की मांगे पूरी होने तक बहिष्कार शुरु रहेगा, ऐसा ज्ञापन में बताया. उत्तरपत्रिका जांच व इससे संबंधित कोई भी कार्य कनिष्ठ महाविद्यालय के शिक्षक नहीं करेंगे. किसी भी शिक्षक को बारहवीं की उत्तरपत्रिका जांच संदर्भ में काम न दिए जाए. आंदोलन में संगठन के उपाध्यक्ष डॉ.अविनाश बोर्डे, डॉ.अशोक गव्हाणकर, समन्वयक मुकुंद मांडवकर, प्रा.रवींद्र कावरे, प्रा.संतोष कानगे, डॉ.आनंद देशमुख सहित अनेक पदाधिकारी, सदस्य शामिल हुए.
* यह है मांगे
जूनियर कॉलेज शिक्षकों को जुनी पेंशन योजना लागू की जाए व सेवानिवृत्ति की योजना का लाभ दें, शिक्षकों के रिक्त पद भरे जाए, सेवानिवृत्ति की उम्र ६० वर्ष करें, आदि सहित विविध मांगों को लेकर विजुक्टा ने आंदोलन शुरु किया है.

Related Articles

Back to top button