अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शिवसेना की पुरानी धार लाएंगे

आक्रमक, जिम्मेदार दल की भूमिका

* नवनियुक्त जिला प्रमुख पराग गुडधे का कहना
अमरावती /दि.20– शिवसेना उबाठा पक्ष प्रमुख उद्धव बालासाहब ठाकरे ेने जिला प्रमुख के रुप में जिम्मेदारी दी है. इसके लिए विनम्र आभार व्यक्त करते हुए इतना ही कहना चाहूंगा कि, जिले में शिवसेना को पुरानी धार वाली शिवसेना बनाने का प्रयत्न करेंगे. आक्रमक आंदोलन जनसमस्याओं के लिए होंगे, तो सामाजिक जिम्मेदारियों का भी बालासाहब ठाकरे के धोरण के अनुसार निर्वहन होगा. यह कहना रहा. नवनियुक्त शिवसेना जिला प्रमुख बनाये गये पराग गुडधे का. गुडधे ने अमरावती मंडल से बातचीत में कहा कि, पार्टी प्रमुख के आदेशानुसार जिला शिवसेना आगामी महापालिका, जिला परिषद, पंचायत समिति चुनाव की तैयारी में है.

* महानगर प्रमुख से पदोन्नत
33 बरस के पराग गुडधे को पार्टी ने महानगर प्रमुख पद से पदोन्नत कर जिला प्रमुख नियुक्त किया है. गुडधे ने कहा कि, पार्टी की नीतियों का अमरावती में अवलंब होगा. सभी नये-पुराने शिवसैनिकों को जोडकर, साथ लेकर काम करेंगे. विशेषकर जनसमस्याओं और शिकायतों को हल करने के लिए आक्रमक आंदोलन खडे करेंगे. पराग गुडधे अनेक जनसमस्याओं के लिए आवाज उठा चुके हैं. उनके आंदोलन तेज धार रहे हैं. प्रशासन को कार्यवाही करने पर विवश होना पडा है.

* विद्यार्थी सेना से जुडाव
पराग गुडधे छात्र जीवन से ही विद्यार्थी सेना से जुडे थे. उन्होंने विद्यार्थी सेना शाखा प्रमुख, विद्यार्थी सेना उपशहर प्रमुख, विद्यार्थी सेना शहर प्रमुख, दो बार युवा सेना शहर प्रमुख और दो बार युवा सेना जिला प्रमुख के रुप में कार्य किया है. जिसके बलबूते वे गत 4 वर्षों से महानगर प्रमुख बनाये गये थे और शहर जिले में शिवसेना उबाठा का झंडा उंचा लहराये रखा.

* बालासाहब की जयंती पर जायेंगे
जिला प्रमुख के रुप में जिम्मेदारी बालासाहब ठाकरे की जयंती 23 जनवरी से शुरुआत करने की बात गुडधे ने कही. उन्होंने बताया कि, गुरुवार को मुंबई में होने वाली पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे की रैली के लिए 22 जनवरी को जिले से सैकडों शिवसैनिक मुंबई हेतु प्रस्थान करेंगे. विधायक गजानन लवटे, जिला प्रमुख गुडधे, कडू व अन्य पदाधिकारियों के नेतृत्व में शिवसैनिक मुंबई जाएंगे.

* एक वर्ष की बेटी, 5 वर्ष का पुत्र
मैकेनिकल इंजिनियर स्नातक पराग गुडधे के पिता राजेंद्र और माताजी संगीता गुडधे है. उनकी पत्नी पूनम और दो संतानें, 5 वर्ष का पुत्र विहान, एक वर्ष की पुत्री शार्वी है. गुडधे जिला प्रमुख बनने पश्चात कल मंगलवार 21 जनवरी को अमरावती पधार रहे हैं.

* अब सभी चुनाव अपने बूते
जिला प्रमुख गुडधे ने कहा कि, पक्ष प्रमुख के आदेश पर अमरावती जिले में शिवसेना अब सभी चुनाव महापालिका, जिला परिषद, पंचायत समिति और पालिका, नगर पंचायत सभी इलेक्शन अपने बलबूते लडने के लिए तैयार है. अपनी पार्टी के सभी वर्तमान और पूर्व पदाधिकारियों एवं शिवसैनिकों को साथ लेकर काम करने पर गुडधे का जोर रहेगा.

* राजापेठ में दोपहर 1 बजे स्वागत
नये जिला प्रमुख पराग गुडधे का कल मंगलवार दोपहर 1 बजे शिवसेना के राजापेठ स्थित कार्यालय पर जंगी स्वागत होगा. उपरान्त अंबादेवी मंदिर में भव्य आरती का आयोजन शिवसेना ने किया है. गुडधे के मनोनयन से जिले में शिवसैनिक प्रसन्न हो गये हैं. अनेक भागों में शिवसैनिकों ने गुडधे की नियुक्ति का स्वागत किया है.

* डाक अधीक्षक को पीट डाला था
पराग गुडधे युवा और जनसमस्याओं तथा शिकायतों को लेकर अत्यंत आक्रमक लीडर के रुप में जाने जाते हैं. उन्होंने महिला पर अत्याचार करने वाले डाक अधीक्षक को कार्यालय में घुसकर पीट डाला था. इसके अलावा अनेक कडे आंदोलन उन्होंने किये. शिवसैनिकों को साथ लेकर गुडधे सदैव जनसमस्याओं को हल करने अटैकींग रहे हैं. उसी प्रकार पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे पर टिप्पणी के लिए उन्होंने सांसद डॉ. अनिल बोंडे के विरुद्ध कडा रुख अपनाया था. ऐसे ही विधायक रवि राणा के भी खिलाफ गुडधे का आंदोलन आक्रमक व तेज धार रहा.

Back to top button