अमरावती

‘राजस्व सप्ताह’ के माध्यम से विभिन्न योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे

संभागीय आयुक्त डॉ.निधि पाण्डेय ने दी जानकारी

* 7 अगस्त तक जनहितैषी उपक्रमों का आयोजन
* बेहतरीन कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों का सम्मान
अमरावती/दि.2-नागरिकों को राजस्व विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं और नागरिकों द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं के बारे में व्यापक रूप से जानकारी दी जानी चाहिए ताकि वे इसका लाभ उठा सकें. साथ ही नागरिकों में सरकार और सरकार के कार्यों के प्रति विश्वास बढ़ाने के लिए 1 अगस्त से विभाग में सभी स्थानों पर ‘राजस्व सप्ताह’ का आयोजन किया गया है, यह जानकारी संभागीय आयुक्त डॉ.निधि पाण्डेय ने दी. उन्होंने यह भी कहा कि राजस्व विभाग द्वारा इस सप्ताह आम जनता के हित के लिए विशेष अभियान एवं लोकाभिमुख उपक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
राजस्व दिवस के अवसर पर डॉ. पाण्डेय ने विभाग में बेहतरीन कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर उपायुक्त संजय पवार, विजय भाकरे, गजेंद्र बावने, अजय लहणे सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे. राजस्व विभाग द्वारा 1 अगस्त तक राजस्व सप्ताह मनाया जा रहा है, यह सप्ताह आगामी 7 अगस्त तक मनाया जाएगा. अमरावती संभाग में जिला स्तर पर विभिन्न नवीन गतिविधियों को क्रियान्वित कर सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने के लिए विशेष योजना बनाई गई है. सरकार के महत्वपूर्ण कानूनों, विकास योजनाओं, गतिविधि नीतियों की पूरी जानकारी विभिन्न मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचाई जाएगी और इस गतिविधि के अंतर्गत विशेषज्ञ मार्गदर्शकों के साक्षात्कार और व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे.नागरिकों को विभागीय एवं जिला स्तर पर राजस्व विभागों द्वारा जारी किये जाने वाले विभिन्न प्रमाण-पत्र एवं प्रमाणपत्र तैयार कर आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी उपलब्ध कराकर लाभ प्रदान करने के निर्देश सभी जिलाधिकारियों को दिए गए है. राजस्व सप्ताह निमित्त आयोजित विभिन्न उपक्रमों का जनता ने लाभ लेने का आह्वान डॉ.पाण्डेय ने किया है.
राजस्व सप्ताह के दौरान जनोन्मुखी उपक्रम
पहल के तहत इस सप्ताह 3 अगस्त को वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. 4 अगस्त को हमारी सरकार पोर्टल, राज्य सूचना अधिकारी राजस्व अधिनियम एवं विशाख समिति पर शिकायतों के निवारण हेतु मार्गदर्शन प्रदान करेगी. 5 अगस्त को पूर्व सैनिक सैनिकों की शिकायतों के निवारण तथा सेवानिवृत्त एवं कार्यरत कर्मचारियों की शिकायतों के निवारण पर चर्चा करेंगे. 6 अगस्त को संभागीय आयुक्त कार्यालय के कर्मचारियों के कार्यालय में सिक्स पैक सिस्टम का निरीक्षण एवं अभिलेख कक्ष का अपडेटीकरण किया जायेगा. सप्ताह का समापन 7 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर किया जायेगा .
* इनका हुआ सम्मान
उपायुक्त विजय भाकरे, सहायक आयुक्त गजानन सुरंजे, नायब तहसीलदार संजय मुरतकर, लघुलेखक संतोष मेश्राम, वरिष्ठ लिपि संतोष नटवे, प्रवीण वैद्य, राहुल जुमले, राजस्व सहायक सूरज पुनसे, पुरुषोत्तम काले, वाहन चालक विजय भाकरे, सिपाही नंदु रामटेके, ममता सूर्यवंशी, संजय बोरे आदि का उत्कृष्ट अधिकारी- कर्मचारी के रूप में सम्मान किया गया. कार्यक्रम का संचालन तहसीलदार वैशाली पाथरे ने किया.आभार संतोष काकडे ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहायक आयुक्त श्यामकांत मस्के, स्वीय सहायक अतुल लवणकर, नायब तहसीलदार मधुकर धुले व अन्य कर्मचारियों ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button