अमरावती

अश्विनी के कॉल रिकॉर्ड की जांच करेंगे

आत्महत्या का रहस्य बरकरार

अमरावती/ दि. 7– पानी की टंकी में अश्विनी खांडेकर की लाश मिली. पोटर्माटम रिपोर्ट में भी कोई ठोस वजह सामने नहीं आ पायी. अश्विनी की आत्महत्या का रहस्य आज भी बरकरार है. इस रहस्य का पर्दाफाश करने के लिए अब पुलिस उसके मोबाइल का कॉल रिकॉर्ड खंगालेगी, ऐसी जानकारी गाडगे नगर के थानेदार आसाराम चोरमले ने दी.
पुलिस को घटनास्थल पर अश्विनी के बैग से कुछ किटनाशक के पैकेट बरामद हुए थे. उससे ऐसा लगता है कि, अश्विनी ने पहले जहर गटका और उसके बाद पानी की टंकी में आत्महत्या की होगी, ऐसा प्राथमिक अनुमान पुलिस का है. इस वजह से पुलिस विसेरा की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. घटनास्थल का जायजा लेने पर जहर लेने के बाद कोई भी व्यक्ति दीवार पर चढकर पानी की टंकी में आत्महत्या कैसे करेगा, ऐसे कई प्रश्न पुलिस के सामने उपस्थित हो रहे है. पुलिस अश्विनी के आत्महत्या से चार-पांच दिन पहले वह किसके संपर्क में थी कि, लोगों से मोबाइल पर बात करती थी, इसका रिकॉर्ड खंगालने के बाद संबंधित व्यक्तियों को पूछताछ करने के लिए बुलाकर बयान लिये जायेंगे. इससे भी आत्महत्या का रहस्य सुलझने की संभावना व्यक्त की जा रही है. फिलहाल पुलिस के हाथ किसी भी तरह के ठोस सबूत नहीं लगे है. पुलिस फिलहाल तहकीकात में जुटी हुई हेेै.

 

Related Articles

Back to top button