अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कल नागपुर आएंगे, वहां मिलने जाएंगे पदाधिकारी

आज ‘अभिजीत’ की छूटी फ्लाइट

* अडसूल खडे नहीं रहेंगे?
* अब सबकी नजरें अडसूल के अगले कदम पर!
अमरावती/दि. 2 – शिवसेना शिंदे गट के राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिजीत अडसूल के अमरावती सीट से चुनाव लडने के बारे में सस्पैंस आज भी बना रहा. शिवसेना पदाधिकारी दावा कर रहे हैं कि, उनके नामांकन के तीन सेट भरकर तैयार हैं. वे उम्मीदवारी बाबत चर्चा करने अमरावती आनेवाले हैं. किंतु आज भी अडसूल अमरावती नहीं आए. बताया गया कि, कैप्टन अभिजीत की फ्लाइट छूट गई. वे देरी से विमानतल पहुंचे थे.
* कल आएंगे नागपुर
शिवसेना महानगर प्रमुख निशांत हरणे ने अमरावती मंडल को बताया कि, पूर्व कार्यक्रम के अनुसार कैप्टन अडसूल आज अमरावती आनेवाले थे. वे मुंबई में घर से रवाना हुए. उनकी उडान छूट गई. अब अडसूल कल सबेरे नागपुर पहुंच रहे हैं. अमरावती से शिवसेना के पदाधिकारी सर्वश्री संतोष बद्रे, हरणे, गोपाल अरबट और अन्य महिला पदाधिकारी कैप्टन अडसूल से भेंट के लिए जाएंगे. विमानतल के पास स्थित होटल सेंटर पॉइंट पर यह बैठक होने की जानकारी भी निशांत हरणे ने अमरावती मंडल को दी. उन्होंने मंडल न्यूज को यह भी बताया कि, अडसूल के साथ प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक में अमरावती से लोकसभा चुनाव लडने अथवा न लडने के बारे में निर्णय होगा. उल्लेखनीय है कि, शिवसेना का शिंदे गट महायुति में शामिल है. अमरावती से भाजपा ने सांसद नवनीत राणा को मैदान में उतारा है. महायुति के समर्थक प्रहार ने पहले ही विद्रोह कर दिनेश बूब को उम्मीदवार घोषित किया है. जो कल लावलष्कर के साथ रैली निकालकर पर्चा दाखिल करनेवाले हैं. ऐसे में अडसूल के अगले कदम की ओर सभी की निगाहें टिकी है. याद दिला दे कि, अडसूल के पिता आनंदराव अडसूल अमरावती से दो टर्म सांसद रहे हैं. स्वयं अभिजीत दर्यापुर से विधायक रहे हैं.

Related Articles

Back to top button