अमरावती

मुआवजे की राशि न मिलने पर 15 अगस्त को करेंगे आत्मदहन

घुईखेड निवासी नलू पुंडलिक बागडे दंपत्ति ने दी चेतावनी

अमरावती-/दि.5  चांदूर रेलवे तहसील अंतर्गत घुईखेड गांव निवासी नलू पुंडलिक बागड नामक महिला ने आगामी स्वाधीनता दिन 15 अगस्त को जिलाधीश कार्यालय के समक्ष पति के साथ मिलकर आत्मदहन करने की चेतावनी दी है.
इस संदर्भ में जिलाधीश पवनीत कौर के नाम जारी किए गए पत्र में नलू बागडे ने अपने परिवार को बेंबला प्रकल्पग्रस्त परिवार बताया है. साथ ही आरोप लगाया है कि स्वयं जिलाधीश कार्यालय की ओर से जारी दो पत्रों की अनदेखी करते हुए बेंबला के प्रकल्प अधिकारियों ने उनके घर के मामले का चेक किसी अन्य व्यक्ति को दिया है और तत्कालीन कार्यकारी अभियंता नितिन बनसोड ने काफी भ्रष्टाचार किया है. इस बारे में जानकारी व शिकायत करने के बावजूद दक्षता पथक के अधीक्षत अभियंता द्वारा इस मामले की कोई जांच नहीं की गई. ऐसे में यदि उन्हें 15 अगस्त से पहले उनके नजूल प्लाट नंबर 676 व नजूल प्लाट नंबर 675 के मुआवजे की राशि का चेक प्राप्त नहीं होता है तो वे अपने पति सहित स्वाधीनता दिन 15 अगस्त को जिलाधीश कार्यालय के सामने आत्मदहन करेंगी. घुईखेड निवासी इस महिला द्वारा दी गई आत्मदहन की चेतावनी को लेकर स्थानीय जिला प्रशासन में हड़कंप मचा है.

Related Articles

Back to top button