अमरावती

खादी उत्पादन विपणन के लिए करेंगे सहयोग

पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर ने दिया आश्वासन

  • खादी महोत्सव का किया गया उदघाटन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२ – खादी हमारे देश की संस्कृति है. इसलिए खादी का विकास होना बेहद जरूरी है. खादी उत्पादन विपणन के लिए हर संभव सहयोग दिया जायेगा.यह आश्वाासन पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकुर ने दिया. पालकमंत्री ठाकुर के हाथों आज एमआयडीसी के सामूहिक सुविधा केन्द्र में खादी महोत्सव का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी शैलेश नवाल, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी प्रदीप चेचरे, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक उदय पुरी, समिति अध्यक्ष रूपाली खडसे, प्रणिता कीडीले, उपाध्यक्ष कल्पना शेलोकार, नेत्रदीप चौधरी मौजूद थे. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की १५० वीं जयंती के उपलक्ष्य में कस्तुरबा सोलर खादी, महिला समिति की ओर से २ सितंबर से २ अक्टूबर तक खादी महोत्सव का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम की शुरूआत मेें पालकमंत्री ठाकुर के हाथों महात्मा गांधी के पुतले पर सुत माला अर्पित की गई. इस महोत्सव के दरम्यान आधुनिक पध्दति से तैयार किए गये उत्पादन बिक्री के लिए रखे गये. जिसमें शर्ट, साड़ी, कुर्ता, पैजामा, मॉस्क, टॉवेल्स,बेडशीट, खादी कुशन कवर आदि उत्पादन रखे गये है. नागरिको से महत्व का लाभ लेने का आवाहन किया गया है.

Related Articles

Back to top button