अमरावती

भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में करेंगे सहयोग

व्यापारी संगठनों ने राजकमल चौक पर ली शपथ

* मेरी मिट्टी मेरा देश अभियान के तहत आयोजन
अमरावती/दि.11- भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में करेंगे सहयोग, भारत की समृद्ध संस्कृति और परंपरा पर करेंगे गर्व, भारत की एकता, अखंडता के लिए सदैव करेंगे कार्य. ऐसे पंचप्रण शपथ लेकर व्यापारी संगठनाओं ने गुरुवार को राजकमल चौक पर हर घर तिरंगा अभियान की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्दारा शुरु किए गए ‘मेरी मिट्टी मेरा देश’ अभियान के तहत यह उपक्रम लिया.
राजकमल चौराहे पर कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया ट्रेडर्स (कैट), चैम्बर ऑफ कॉमर्स, रिटेल किराना एसोसिएशन, अमरावती कंज्यूमर प्रोडक्ट्स डिस्टिब्यूटर एसोसिएशन, सक्करसाथ किराना एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में मेरी मिट्टी मेरा देश अभियान के तहत पंचप्रण लिया गया. यहां उपस्थित पदाधिकारियों ने अपने हाथों में ‘अगल भाषा अगल वेष फिर भी अपना एक है देश, मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन’ जैसे अंकित फलक लेकर भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगा रहे थे. इन नारों से समस्त परिसर गूंज उठा था. इस दौरान ऑल इंडिया कैट संगठन मंत्री श्याम शर्मा, उपाध्यक्ष विनोद कलंत्री, अमरावती कंज्यूमर प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूशन एसोसिएशन सचिव संदीप खेडकर, सीपीडीए जोन अध्यक्ष संजय अग्रवाल, रिटेल किराना एसो. अध्यक्ष आत्माराम पुरस्वानी, सीपीडी जोन कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, सक्करसाथ होलसेल किराना मर्चंंट अध्यक्ष गोविंद सोमाणी, सीपीडीए के सुदेश पनपालिया, महेश दुबे, विजय इंगले, नंदकिशोर चांडक, हितेश केडिया, गोपाल पांडे, सुमित अग्रवाल, मनीष सिंघवी, विपुल दोशी, जयंतीभाई पटेल, हेमंत पच्चीगर, राजेंद्र केवले, नरेंद्र चुडासामा, नितिन अंबरकर, हरीश सिरवानी, बालकिसन पांडे, योगेंद्र गुप्ता, प्रवीण कलंत्री, सतीश पुरोहित, प्रशांत लढ्ढा, अमित सरवैया, सचिन जोशी, मोहन अग्रवाल, जीतू गोपवानी, बालकिसन बसंतवानी, नितिन राठी आदि उपस्थित थे.

 

Back to top button