ग्रामीण इलाकों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा विकास करेंगे
पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकूर की जानकारी
अमरावती/प्रतिनिधि दि.७ – ग्रामीण इलाकों का विकास करने के लिये निधि उपलब्ध कराने के साथ ही वहां पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा. इस आशय की जानकारी महिला व बालविकास मंत्री एवं पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकूर ने दी. हाल ही में तिवसा तहसील के विविध विकासकार्य के स्थलों को उन्होंने प्रत्यक्ष जाकर भेंट दे मुआयना किया, इस समय वे बोल रही थी. इस अवसर पर जि.प. महिला व बालविकास सभापति पूजा आमले, पंस सभापति शिल्पा हांडे, शरद वानखडे, उपविभागीय अधिकारी नरेन्द्र फुलझेले, तहसीलदार फरकाडे सहित ग्रामवासी उपस्थित थे.
पालकमंत्री ठाकूर ने कहा कि किसानों को कृषि माल, खेती के लिए आवश्यक सामग्री पहुंचाने हेतु पगडंडी की आवश्यकता होती है. इसलिए ग्रामीण इलाकों में पगडंडी मार्ग बनाने पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है. तिवसा तहसील के सभी गांवों में आने वाले दौर में पगडंडी मार्ग बनाये जाएंगे. राज्य व जिले का विकास यह ग्रामीण इलाकों के विकास पर निर्भर रहता है. खेतमाल उत्पादन, दुग्ध व्यवसाय, ग्रामोद्योग, कुटीर उद्योग आदि प्रकार के व्यवसाय पर ग्रामीण अर्थ व्यवस्था मजबूत होती है. इसलिए ग्रामीण इलाकों में मौलिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है. बारिश के मौसम को देखते हुए नाला गहराईकरण, सीमेंट नाला निर्माण कार्य, बाढ़ का पानी गांव में न घुसे, इसके लिये बाढ़ सुरक्षा दीवार आदि कार्य प्राथमिकता से दिये जा रहे हैं. पगडंडी मार्ग सहित अन्य नागरी सुविधा के कार्य गुणवत्तापूर्ण और दर्जात्मक होने चाहिए. ग्रामवासियों से कोई भी शिकायत प्राप्त न हो, यह निर्देश भी पालकमंत्री ने दिये.
पालकमंत्री यशोमती ठाकूर ने तिवसा तहसील के भिवापुर के निर्माणाधीन पगडंडी मार्ग के कार्यों का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया. इसके बाद पालकमंत्री पगडंडी सड़क योजना अंतर्गत भिवापुर से मार्डी कार्य का पालकमंत्री के हाथों शुभारंभ किया गया. इसके बाद कौंडण्यपुर के सीमेंट नाला सुरक्षा दीवार का अवलोकन किया. मार्डा व कुर्हा गांव के सीमेंट नाला निर्माण कार्य, नाला गहराईकरण,रघुनाथपुर से भांबोरा पगडंडी मार्ग, तिवसा से लवाई पगडंडी मार्ग का निर्माण नांदगांव पेठ, कठोरा के सीमेंट नाला निर्माण कार्य व नाला गहराईकरण का मुआयना किया.
इस दौरे के समय पालकमंत्री ने बोर्डा निवासी संदीप आमले व कुर्हा निवासी सत्तारमुल्ला खान के घर जाकर सांत्वना भेंट दे उनके परिवार के सदस्यों से पूछताछ भी की. पालकमंत्री ठाकूर ने कुर्हा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों से संवाद साधकर उनकी परेशानियां जानी. इसके अलावा दिव्यांग वृध्द सलीमचाचा को तत्काल दुपहिया साइकिल उपलब्ध करवाने निधि प्रदान की.