अमरावती

आदर्श हत्या प्रकरण में मुख्यमंत्री व राज्यपाल से करेंगे चर्चा

अ.भा. बलई महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल पछेर ने कहा

धारणी/ दि. 1-विद्याभारती संस्था के छात्रालय में एक 12 वर्षीय विद्यार्थी आदर्श कोगे की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. यह घटना मानवता को कलंकित करनेवाली है. इस मामले में जांच मंद गति से चल रही है. इस मामलेे में राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से चर्चा करेंगे, ऐसा अखिल भारतीय बलई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबुलाल पछेर ने कहा.
बाबुलाल पछेर आज बलई समाज की महाराष्ट्र प्रदेश कार्यकारिणी की ऑनलाईन सभा में बोल रहे थे. बाबूलाल पछेर ने आगे कहा कि इस मामले में पुलिस विभाग द्बारा कौन-कौन सी कलम लगाई गई और अपराध दर्ज किया गया. इस बात की जानकारी मीडिया के माध्यम से दी जानी चाहिए. जिससे जनता का विश्वास बढे . किंतु ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा. संपूर्ण जांच संदेह के घेरे में है, ऐसा भी आरोप बाबूलाल पछेर ने लगाया. ऑनलाईन सभा में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जितेन्द्र खारडिया, राष्ट्रीय सचिव प्रभुदास बिसंदरे, कार्यालय सचिव ताराचंद बुनकर, महाराष्ट्र प्रदेश प्रदेश प्रभारी रमेश नांदुरकर, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय नांदुरकर, महिला आघाडी प्रदेश अध्यक्षा प्राप्ति माने, ुकुलदीप हरसुले, राजेश झारखंडे, राहुल घोरपडे, मयूर बघाये, अनोखी लाल शिटोले, निलेश बडोदकर, अजय हरसुले, सूरज पवार, राजकुमार सेमलकर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button