अमरावतीमुख्य समाचार

मलिक को अमरावती कोर्ट में खीचूंगा

पूर्व मंत्री डॉ. अनिल बोंडे का ऐलान

* बोले : पहले ही आठ-दस मानहानि का सामना कर रहे नवाब मलिक

अमरावती/दि.16- राज्य की महाविकास आघाडी सरकार में मंत्री रहनेवाले नवाब मलिक हमेशा ही उलुल-जुलूल और बेसिरपैर के बयान देते है. जिसकी वजह से उन पर पहले ही मानहानि के आठ-दस मुकदमे चल रहे है. वहीं अब उन्होंने अमरावती दंगे को लेकर मेरे बारे में जो बयान दिया है, उसके लिए मैं उन पर मानहानि का दावा करते हुए उन्हें अमरावती कोर्ट में खीचूंगा. इस आशय की घोषणा राज्य के पूर्व कृषि मंत्री डॉ. अनिल बोंडे द्वारा की गई.
बता दें कि, गत रोज मंत्री नवाब मलिक ने डॉ. अनिल बोंडे का नाम लेते हुए आरोप लगाया गया था कि, अनिल बोंडे ने ही अमरावती दंगे की साजीश रचते हुए इस दंगे हेतु मुंबई से पैसों का इंतजाम किया था और पैसे व शराब बांटकर लोगोें को दंगे करने हेतु उकसाया गया था. इस पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता डॉ. अनिल बोंडे ने उपरोक्त प्रतिपादन किया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, शुक्रवार 12 नवंबर को मुस्लिम समुदाय द्वारा एक मोर्चा निकालकर शहर के कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों में पथराव तथा तोडफोड किया गया. साथ ही कई व्यापारियों पर जानलेवा हमले भी किये गये. जिसके निषेध में भाजपा के आवाहन पर शनिवार को राजकमल चौराहे पर हिंदूओं द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन किया जा रहा था और शुक्रवार की घटना का निषेध किया जा रहा था. किंतु नमूना परिसर में रहनेवाले मुस्लिमों द्वारा इन लोगों पर पथराव करते हुए तलवारों के साथ धावा बोला गया. जिसके बाद राजकमल चौराहे पर जमा हुजूम भडक गया और भीड ने संतप्त व अनियंत्रित होकर पथराव एवं तोडफोड करनी शुरू की. यह सब बेहद आकस्मिक और तत्कालीक प्रतिक्रिया के तौर पर हुआ. जिसे नवाब मलिक सोची-समझी साजीश बता रहे है. साथ ही नाम लेकर आरोप लगा रहे है. ऐसे में अब वे नवाब मलिक को कोर्ट में खीचेंगे और उन पर मानहानि का दावा भी ठोकेंगे. अत: नवाब मलिक ने अपने द्वारा लगाये गये आरोपों को साबित करने हेतु अब अमरावती आने की तैयारी करनी चाहिए.

Related Articles

Back to top button