अमरावती

दो करोड महिलाओं को सक्षम बनायेंगे

प्रेरणादायी महिलाओं के सम्मान समारोह में एड. ठाकुर ने की घोषणा

अमरावती/दि.१४-दो करोड महिलाओं को सक्षम बनायेंगे. अगले पांच वर्षो में सरकार और दो करोड महिलाओं को सक्षम बनाने के लिए प्रयास करेगी, ऐसा विश्वास मंत्री एड यशोमती ठाकुर ने व्यक्त किया है. महत्मा ज्योतिबा फुले व डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती निमित्त महिला आर्थिक विकास महामंडल की ओर से आयोजित ‘सम्मान प्रेरणादायी महिलांचा’ इस कार्यक्रम में वे बोल रही थी.
इस अवसर पर महिला आर्थिक विकास महामंडल के माध्यम से मुंबई सहयाद्री अतिथिगृह में महत्मा ज्योतिबा फुले व डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की संयुक्त जयंती निमित्त विविध क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करनेवाले १० प्रेरणादायी महिलाओं को सम्मानित किया गया.
उसी प्रकार महिला सेफ्टी ऑडिट प्रशिक्षण मॉड्यूल के आनावरण भी एड. ठाकुर के हाथों हुआ. इस कार्यक्रम में महिला बाल विकास मंत्री मुंबई महापौर किशोरी पेडणेकर, महिला आर्थिक विकास महामंडल की अध्यक्षा ज्योती ठाकरे, माविम की व्यवस्थापकीय संचालिका श्रध्दा जोशी और सरस्वत बैंक के जनरल मैनेजर समीर राउत उपस्थित थे.
आस्ट्रेलियन वाणिज्य दूतों के साथ महिला सक्षमीकरण संबंध में सकारात्मक चर्चा -महिला सक्षमीकरण व विकास की विविध योजना व उपक्रम महिला व बालविकास विभाग द्वारा चलाई जाती है. इस योजना व उपक्रम संबंध में ऑस्ट्रेलियन वाणिज्य दूतों के साथ सकरात्मक चर्चा हुई. उनका इसके लिए सहयोग मिलेगा. ऐसा ऍड. ठाकुर ने बताया. ऑस्ट्रेलियन वाणिज्य दूंतावास के कान्सुलेट जनरल कल ब्राउन ने महिला व बाल विकास मंत्री एड. यशोमती ठाकुर की मंत्रालय में सदिच्छा भेट ली. इस समय तसनिम वाहनवटी उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button