* डॉ. पंजाबराव देशमुख को अभिवादन
अमरावती/दि.22 – भाउसाहब डॉ. पंजाबराव देशमुख का सपना रहने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के मराठी स्कूल व महाविद्यालयों के विकास पर ध्यान देकर किसानों के बच्चों को अच्छा व दर्जेदार शिक्षण देकर उन्हें सभी क्षेत्रों में प्रगती करते आये, इसलिए वैश्विक दर्जे की स्कूलों की तर्ज पर शिवाजी शिक्षा संस्था के स्कूलों का दर्जा सुधारने का संकल्प नरेशचंद्र ठाकरे के नेतृत्व में गठित विकास पैनल ने किया.
डॉ. पंजाबराव देशमुख के पंचवटी स्थित प्रतिमा व हारार्पण कर पैनल के सदस्यों ने जीत का निश्चय किया. श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के चुनाव के लिए नरेशचंद्र ठाकरे के नेतृत्व में विकास पैनल ने संस्था के विकास का व्हिजन रहने वाले सदस्यों का समावेश किया है. पैनल की घोषणा करने के बाद पैनल के सदस्यों ने भाउसाहब का अभिवादन कर भाउसाहब का ग्रामीण शिक्षा का सपना पूर्ण करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र की स्कूलों का दर्जा बढाना जरुरी है. इसलिए हम सभी संबंधित स्कूलों का दर्जा सुधारने व छात्रों को दर्जेदार शिक्षा देने के लिए प्रयास करेंगे, ऐसा संकल्प पैनल के सदस्यों ने भाउसाहब के प्रतिमा के समक्ष किया. इस अवसर पर नरेशचंद्र ठाकरे समेत उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार शरद तसरे, डॉ. अशोक अरबट, केशवराव मेटकर, कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार बालासाहब वैद्य, कार्यकारिणी सदस्य पद के उम्मीदवार रमेश हिंगणकर, सुरेंद्र आंडे, दिनकर गायगोले, नरहरपंत होेले आदि उपस्थित थे.