अमरावती

फिल्मी क्षेत्र में कॅरियर बनाने मिलेगा मौका

एक वर्ष के डिप्लोमा कोर्स को विद्यापीठ की अनुमति

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१५ – अमरावती जिले के अलावा आसपास के आम युवक-युवतियों में छुपी अभिनय की क्षमता को निखारने के साथ ही अब फिल्मों, टीवी सीरियलों, वेब सीरिज, विज्ञापन क्षेत्र के व्यवसायिक प्रशिक्षण व कॅरियर की राह आसान हो गई है. जिले के युवक-युवतियों को फिल्मी दुनिया में कॅरियर बनाने का पाठ सीखने का अवसर मिलेगा. विगत 15 वर्षों से लगातार अमरावती विभाग में फिल्म निर्मिति का प्रशिक्षण देने वाले अमरावती स्पंदन परिवार अंतर्गत बीईंग आर्टिस्ट इन्स्टीट्युट ऑफ फिल्म एंड थिएटर आर्टस में फिल्म एंड टेलिविजन प्रोडक्शन के एक वर्ष के डिप्लोमा कोर्स को गत वर्ष विद्यापीठ के आजीवन अध्ययन विभाग अंतर्गत अनुमति दी गई है. एक डिप्लोमा कोर्स के लिए साल 2021-22 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरु की गई है. इच्छुक छात्र मोबाइल नं. 9324363600 ,9049491151 पर संपर्क कर प्रवेश निश्चित कर सकते हैं.

वर्ष 2005 से अमरावती स्पंदन परिवार की ओर से फिल्म मेकिंग वर्कशॉप, सिनेमा कॅरियर, अवर्नेस सेमिनार, फिल्म महोत्सव, कॅरियर मार्गदर्शन जैसे उपक्रम निरंतर चलाये जा रहे हैं.फिल्म एंड टेलिविजन प्रोडक्शन एक वर्ष के डिप्लोमा कोर्स के माध्यम से छात्रों को टीवी, सिनेमा क्षेत्र में कॅरियर बनाने के अलग-अलग विभागों की परिपूर्ण जानकारी व प्रशिक्षण दिया जाएगा. इनमें एक्टींग, डिरेक्शन, स्क्रीप्ट राइटिंग, फोटोग्राफी,सिनेमाटोग्राफी,आर्ट डायरेक्शन, साऊंड रिकार्डिंग और एडिटिंग, प्रोडक्शन मैनेजमेंट, मेकअप, कॉस्च्युम, नृत्य, फिल्म सर्टिफिकेशन, मार्केटिंग, डिस्ट्रीब्युशन आदि का प्रयोग दिखाते हुए प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने वाले छात्रों को विद्यापीठ की ओर से प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा. यहीं नहीं, बल्कि प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले छात्रों को टीवी अथवा फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का मौका भी बीईंग आर्टिस्ट इंस्टीट्युट ऑफ फिल्म एंड थिएटर आर्ट्स उपलब्ध कराकर देंगे.

Related Articles

Back to top button