अमरावती

नुकसानग्रस्तों को सभी आवश्यक मदद देंगे

पालकमंत्री यशोमती ठाकूर ने किया अतिवृष्टिग्रस्त क्षेत्र का मुआयना

  • बाढ पीडितों के परिजनों की सांत्वना की

अमरावती/दि.23 – पिछले दो दिनों से अतिवृष्टि के चलते घरों का व खेती का भारी नुकसान हुआ है. प्रशासन ने नुकसानग्रस्तों को भरपाई दिलवाने के लिए तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए, आपदाग्रस्तों को संभव उतनी सभी मदद दिलवायेंगे, ऐसा राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकूर ने कहा है. पालकमंत्री ठाकूर ने कल खारतलेगांव, रामा, साहुर, टाकरखेडा शंभू आदि अतिवृष्टिग्रस्त क्षेत्र का मुआयना किया और गांववासियों के साथ संवाद साधकर उनकी समस्याएं जानी. इस समय पालकमंत्री ने खारतलेगांव की अतिवृष्टि से आयी हुई बाढ में बह गए युवकों के परिजनों से भेंट कर इस परिवार की सांत्वना की और उन्हें तत्काल मदद, सानुग्रह अनुदान दिलवाने के लिए कार्रवाई के निर्देश दिये. उपविभागीय अधिकारी नरेंद्र फुलझेले, तहसीलदार निता लबडे, पूर्व जिप सभापति जयंतराव देशमुख, हरिभाऊ मोहोड आदि इस समय उपस्थित थे.

शासन आपदाग्रस्तों के साथ खंबीरता से

खारतलेगांव स्थित अतिवृष्टि से आयी हुई बाढ में प्रवीण गुडदे व निरंजन गुडदे यह दो युवक बह गए. इन दोनों के परिजनों से भेंट कर पालकमंत्री ने उनकी व्यथा जान ली व सांत्वना की. घर के व्यक्ति जाने का दुख बडा है. मैं स्वयं एक परिवार की सदस्य हूं, इस कारण गुडदे परिवार के साथ खंबीरता से रहूंगी. इस परिवार को सरकार की ओर से सभी आवश्यक मदद दी जाएगी. इन शब्दों में पालकमंत्री ने राहत दी. इस समय पालकमंत्री की ओर से 10 हजार रुपए की तत्काल मदद भी इस परिवार को दी गई.

Related Articles

Back to top button