रूक्मिणी माता मंदिर के निर्माण हेतु पूरा सहयोग देंगे
पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने दिया आश्वासन
-
मंदिर के निर्माण कार्य का किया भुमिपूजन
अमरावती/दि.28 – विदर्भ क्षेत्र को कौंडण्यपुर के रूप में एक ऐतिहासिक व सांस्कृतिक विरासत प्राप्त है. जिले के कौंडण्यपुर स्थित अंबिकापुर को सरकार द्वारा पर्यटन स्थल का दर्जा दिया गया है. विदर्भ क्षेत्र की कुलदैवत माता रूक्मिणी के कार्यों का परिचय सदैव अपने स्मरण में रहे, इस हेतु रूक्मिणी विदर्भ पीठ की स्थापना की गई है और इस परिसर में माता रूक्मिणी के मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. इस पावन कार्य को हर संभव सहायता प्रदान की जायेगी. इस आशय का प्रतिपादन जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर द्वारा किया गया है.
गत रोज अंबिकापुर परिसर में बनाये जानेवाले माता रूक्मिणी मंदिर के निर्माण स्थल का भुमिपूजन करते हुए पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने उपरोक्त प्रतिपादन किया. इस अवसर पर श्री रूक्मिणी पीठाधीश्वर जगतगुरू रामराजेश्वराचार्य महाराज, आर्वी के विधायक दादाराव केचे, पूर्व केंद्रीय मंत्री पल्लम राजू, रूक्मिणी विदर्भ पीठ के अध्यक्ष कमलकिशोर जयस्वाल, सचिव गिरीधरसिंह चव्हाण तथा कोषाध्यक्ष विजय झटाले व रविराज आदि उपस्थित थे.
इस समय उपस्थितों को बताया गया कि, माता रूक्मिणी के मंदिर का निर्माण श्री रूक्मिणी विदर्भ पीठ द्वारा किया जा रहा है. जिसके पहले चरण में 24 करोड रूपयों के काम प्रस्तावित है. इसके तहत मंदिर के निर्माण सहित आसपास के परिसर का सौंदर्यीकरण एवं भाविकों के लिए आवश्यक सुविधाओं सहित सभागृह आदि का निर्माण किया जायेगा.