अमरावती

समाजिक कार्य व प्रबोधन को देंगे प्राथमिकता

प्रा. सुरेश यावले का प्रतिपादन

अमरावती/ दि.10-सेवानिवृत्ती के पश्चात शैक्षणिक क्षेत्र के अनुभव व्दारा सामाजिक कार्य व प्रबोधन को प्राथमिकता देंगे ऐसा प्रतिपादन सत्कारमूर्ति प्रा. सुरेश यावले ने व्यक्त किया. वे स्थानीय क्रांतिज्योती ब्रिगेड व श्री गुुरुदेव रेसिडेंसी के संयुक्त तत्वावधान में हाल ही में अर्जुन नगर में आयोजित उनके अभिष्ट चिंतन व सेवापूर्ती समारोह में किए गए सत्कार के जवाब में बोल रहे थे.
सत्कार समारोह की अध्यक्षता क्रांतिज्योती ब्रिगेड के प्रदेश संस्थापक अध्यक्ष एड. नंदेश अंबाडकर ने की. स्वागत अध्यक्ष के तौर पर ओमप्रकाश अंबाडकर व प्रमुख अतिथि के रुप में क्रांतिज्योती ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष पंजाबराव फरकाडे, युवा उद्योजक नंदकिशोर वाठ, कृषि आघाडी के जिला अध्यक्ष एड. प्रभाकर वानखडे, प्राचार्य अरुण दहीकर, महिला आघाडी विदर्भ अध्यक्षा किरण मेहरे, विदर्भ प्रदेश संगठक नंदा फरकाडे, डॉ. संजय टाकरखेडे, मनीषा टाकरखेडे, फुले शिक्षण संस्था सचिव आर.डी. पवार उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा फुले व सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा के पूजन से की गई. इस अवसर पर क्रांतिज्योती ब्रिगेड, महात्मा फुले शिक्षण संस्था व उपस्थित अनेक मान्यवरों ने पुष्पगुच्छ व शाल तथा भेंट वस्तु प्रदान कर यावले दम्पति का सत्कार किया. कार्यक्रम का संचालन शीतल राउत ने किया व आभार शिल्पा जाधव ने माना. इस समय शंकर बोरडे, राजाभाऊ खवले, मनोहर काले, श्याम मते, श्रीराम गोरडे, दत्ताजी घाटोल, ज्ञानेश्वर वर्‍हेकर, कमलाकर पाटिल, अमोल महाजन उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button