भ्रष्टाचार के खिलाफ 3 से करेंगे बेमुद्दत अनशन
पत्रवार्ता में एमआईडीसी प्रकल्पग्रस्त मजदूर कामकार सहकारी संस्था वाघोली के खडसे ने दी जानकारी
अमरावती/दि.30– कार्यकारी अभियंता सार्वजनिक बाधकाम विभाग, अचलपुर व निविदा लिपिक व मजदूर संघ के अध्यक्ष ने मिलीभगत कर जिला उपनिबंधक के पत्र का दुरुपयोग कर मजदूर संस्था इनिविदा में 50 करोड रुपयों का भ्रष्टाचार व 5 करोड के शासन का नुकसान किया हैं. जिसके चलते उन पर तुरंत एफआईआर व्दारा अपराध दर्ज किया जाए. अन्यथा 2 अक्टुबर बुधवार सुबह 11 बजे से मुख्य अभियंता अमरावती प्रादेशिक कार्यालय के कार्यालय के सामने विविध संगठनों व्दारा धरना आंदोलन व बेमुद्दत अमर्यादित समय के लिए आमरण उपोषण किए जाने की जानकारी आज स्थानीय श्रमिक पत्रकार भवन में आयोजित पत्र परिषद में एमआईडीसी प्रकल्पग्रस्त मजदूर कामगार सहकारी संस्था मर्या. वाघोली के अध्यक्ष दीपक सुखदेवराव खडसे व नितिन जोशी ने दी.
आज हुई पत्रकार परिषद में खडसे ने बताया कि लोनिवि अचलपुर के कार्यकारी अभियंता कृणाल पिंजरकर, निविदा लिपीक मेटकर और अमरावती जिला मजदूर सहकारी संस्था संघ के अध्यक्ष मो. तनवीर ने मिलीभगत कर जिला उपनिबंधक के पत्र का दुरुपयोग कर मजदूर संस्था इनिविदा में 50 करोड का भ्रष्टाचार कर सरकार को नुकसान पहुंचाया हैं. इसी तरह काम वितरण में भी भारी भ्रष्टाचार किया गया हैं. निविदा में घोटाला कर अपनी व अपने पहचान वाली संगठन को काम दिए जाने का आरोप भी खडसे ने पत्रवार्ता के माध्यम से लगाया. साथ ही इन पर जांच करने पश्चात व एफआईआर कर कडी कार्रवाई किए जाने की मांग भी पत्रवार्ता के माध्यम से संगठन के अध्यक्ष खडसे व अन्य ने लगाई हैं.