विल हेरिस कार्य युवकों के लिए प्रेरणादायी
व्यक्तित्व विकास कार्यशाला में डॉ. नितिन धांडे का प्रतिपादन
अमरावती/दि. 22– प्रा. राम मेघे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट बडनेरा के राष्ट्रीय सेवा योजना दल द्वारा महाविद्यालय में व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम के लिए विल हेरिस और उनके सहयोगी उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में व्यक्तित्व विकास के विविध पहलुओं पर प्रकाश डाला गया. इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे ने विल हेरिस का स्वागत किया और विल हेरिस के कार्य बडे और प्रेरणादायी रहने की बात कही. युवकों को भी उनसे प्रेरणा लेने का आवाहन डॉ. नितिन धांडे ने किया.
विल हेरिस ने छत्रपति शिवाजी महाराज, स्वामी विवेकानंद और संत तुकडोजी महाराज के विचारों की आज के जीवन प्रणाली के साथ जोडकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. महापुरुषों के व्यक्तित्व का अभ्यास करने पर अपना जीवन किस तरह आसान होगा, इस बात पर विशेष रुप से जोर दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी. जी. हरकुट ने की. प्रमुख मार्गदर्शक के रुप में डॉ. ए. वी. कडू, विल पॉवर फाऊंडेशन के को-फाऊंडर शुभम नागपुुरे, क्लेसिया क्लिटोस, स्टेफिनी एडरसन, ऐस्टार येले, सर्जियो गाझियानो उपस्थित थे. रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी प्रा. शुभम कदम ने संचालन किया. कार्यक्रम के सफलतार्थ महाविद्यालय के जनसंपर्क प्रमुख डॉ. लोभस घडेकर, रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी प्रा. शुभम कदम, देवेंद्र निकालजे, हर्षल ठाकुर, अंश कटोले, गौरव खाडे, दीपराज नांदुरकर, प्रा. अमोल नेरकर, अंकुर मोहोड, विनोद चौधरी, धीरज बिजवार, प्रवीण मायंदे आदि ने अथक परिश्रम किया.