अमरावती

पसंदीदा नंबर के लिए गिनना पडेगा तीन गुना रुपए, अधिसूचना जारी

परिवहन आयुक्त के प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में आदेश पहुंचे

अमरावती-/ दि.28  महाराष्ट्र मोटर वाहन (सुधार) नियम 2022 के अनुसार अब वाहनों के पसंदीदा नंबर लेना हो तो 3 गुना अधिक रुपए गिनना होगा. गृह विभाग ने 15 सितंबर को अधिसूचना जारी की. उसने किसी क्रमांक को कितने रुपए लगेंगे, यह बात स्पष्ट की गई है. इसके कारण अब वीआईपी नंबर के कारण बडी प्रतियोगिता होने की संभावना है.
परिवहन आयुक्त ने पसंदीदा नंबर क्रमांक के लिए रुपए निश्चित किये है. यह वृध्दि करीब 9 वर्ष बाद हो रही है. फिर भी वाहन पर अमूक क्रमांक होना चाहिए, इसके लिए चाहिए उतनी रकम गिनने के लिए कई लोग तैयार रहते है. आरटीओ में दर्शनीय क्षेत्र में कम्प्युटर पर किसी नंबर के लिए कितने रुपए लगेंगे और कौनसा नंबर बुक है इसकी जानकारी उपलब्ध रहती है. पसंदीदा नंबर के लिए दोगुने रुपए लेने का निर्णय है. इस बारे में नागरिक वाहन चालकों से आपत्तियां आमंत्रित की गई है. 14 अक्तूबर तक आपत्तियां प्रस्तुत करना है. इससे पहले वीआईपी नंबर छोडकर अन्य पसंदीदा नंबर के लिए वाहन धारकों को करीब 10 हजार रुपए देना पडता था, मगर अब यह रकम दोगुनी हो गई हेै. गृह विभाग की अधिसूचना के अनुसार वीआईपी नंबर के लिए लाखों रुपए गिनना पडेगा. परंतु पसंदीदा नंबर लेने के लिए भी 3 गुना अधिक वृध्दि की गई है. जिसके कारण करीब 20 हजार रुपए देना पडेगा, पसंदीदा नंबर के लिए एक से अधिक वाहन धारकों की मांग हो तो वह क्रमांक निलामी प्रक्रिया के माध्यम से प्रदान किया जाएगा, ऐसा अधिसूचना में उल्लेख है.

वीआईपी नंबर की दर
नंबर पुरानी कीमत नई कीमत
0001      200000    500000
0009      100000    250000
0111      050000    100000
0002      030000    070000

अधिसूचना का पालन किया जाएगा
वीआईपी या पसंदीदा वाहन के लिए दो गुना अधिक वृध्दि की गई हैे यह सच है. मगर गृह विभाग व्दारा जारी की गई अधिसूचना का पूरी तरह पालन किया जाएगा. नंबर जारी करते समय पारदर्शिता रहेगी. इस बात का ध्यान रखा जाएगा.
– राहुल ठोके, उपप्रादेशिक परिवहन अधिकारी, अमरावती

Related Articles

Back to top button