अमरावती

तपोवन संस्था में सेवा सुविधाएं बढाकर देंगे

जिलाधीश पवनीत कौर का आश्वासन

* कुष्ठरोगियों द्बारा निर्मित वस्तुओं की सराहना की
अमरावती/दि.4 – पद्मश्री दाजीसाहब पटवर्धन द्बारा स्थापित कुष्ठरोगियों के लिए प्रदिर्घ काल से अविरत कार्यरत तपोवन इस सामाजिक संस्था को आवश्यक सेवा सुविधाओं में वृद्धि करने का आश्वासन जिलाधीश पवनीत कौर ने दिया. जिलाधीश ने तपोवन संस्था को भेेंट देकर यहां कुष्ठरोगियों के माध्यम से चलाये जाने वाले विविध उपक्रमों की जानकारी ली. तपोवन के आश्रित उद्योग व्यवसाय का मुआयना कर उन्होंने यहां के मृद्रनालय को भेंट कर कामकाज का स्वरुप जाना. यहां पेपर कटींग, बाईन्डींग आदि काम करने वाले कुष्ठरोगियों से भी उन्होंने सवाद साधते हुए उन्हें जरुरी सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.
तपोवन संस्था के अध्यक्ष डॉ. अतुल आलसी, सदस्य विवेक मराठे, प्रभारी सचिव सहदेव गोले, कुष्ठरोग स्वास्थ्य सेवा संचालक डॉ. अजय डवले, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अकुश सिरसाट, वैद्यकीय परिवेक्षक दिपक गडलिंग आदि ने जिलाधीश पवनीत कौर को तपोवन संस्था द्बारा किये जाने वाले कामों की जानकारी दी. तपोवन में सुतार काम उद्योग अंतर्गत लकडी से निर्मित फर्निचर बडी संख्या में तैयार होते है. सिलाई उद्योग अंतर्गत स्कूलों के गणवेश तैयार करना, ऑपरेशन थिएटर को लगने वाले एप्रोन बनाना व आवश्यकतानुसार सिलाई काम किया जाता है. तपोवन में लोहे के कपाट रैक आदि वस्तुएं भी तैयार होती है. जिन्हें बाजार मेें खुब डिमांड है. जिलाधीश ने इन सभी कामों का मुआयना कर कुष्ठरोगियों के निवास व भोजन गृह का निरिक्षण किया. यहां कुष्ठरोगियों ने साकार किये शिव उद्यान को भी उन्होंने भेंट देकर उद्यान में सुपारी का पौंधा रोपित किया. तपोवन अंतर्गत शुरु स्कूल को भी उन्होंने भेंट दी.

Related Articles

Back to top button