अमरावती

पृथक विदर्भ आंदोलन की धार तेज करेंगे

विदर्भवादियों की बैठक में निर्णय

अमरावती/दि.3– विदर्भराज्य आंदोलन समिति मोर्शी द्बारा पृथक विदर्भ की मांग के लिए आंदोलन के नियोजन को लेकर बैठक की गई. बैठक में पृथक विदर्भ आंदोलन की धार तेज करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए गांव-गांव जाकर जनजागृति की जाएगी. विगत कई वर्षों से संयुक्त महाराष्ट्र के नाम पर विदर्भ पर अन्याय किया जा रहा है. यह अन्याय अब नहीं सहेंगे, ऐसा प्रतिपादन बैठक में उपस्थित विदर्भवादियों ने किया.
मोर्शी तहसील अंतर्गत विदर्भराज्य आंदोलन समिति के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी एड. आशिष टाकोडे को सौंपी गई. बैठक में सुधाकर गायकी, रविंद्र हिरुलकर, भूषण कोकाटे, नागेंद्र बारस्कर, सुरज टवलारे, हनुमंत राउत, देवेंद्र चौधरी, नंदकिशोर सोमवंशी समेत कई विदर्भवादी उपस्थित थे. संयुक्त महाराष्ट्र में विदर्भ पर अन्याय हो रहा है. प्रशासकीय, राजकीय, निधि वितरण आदि में 23 प्रतिशत हिस्सेदारी विदर्भ की रहनी चाहिए. लेकिन विदर्भ में इन सभी विषयों में अनुशेष है. विदर्भ विकास के लिए स्थापित विदर्भ वैधानिक महामंडल भी केवल नाम के लिए रह गया है. इसलिए विदर्भ को न्याय देने के लिए पृथक विदर्भ जरुरी रहने के विचार बैठक में उपस्थित विदर्भवादियों ने व्यक्त किये.

Related Articles

Back to top button