अमरावतीमुख्य समाचार

क्या जीतेश कल रच देंगे इतिहास !

आयरलैंड विरूध्द पहला टी-20

अमरावती/ दि. 17- में चुने गए अमरावती के विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा इतिहास रचने की कगार पर हैं. संजू सैमसन के स्थान पर जीतेश को 18 अगस्त से शुरू हो रही तीन टी-20 मुकाबलों की श्रृंखला में अवसर मिल सकता है. जानकारों ने भी जीतेश के अंतिम इलेवन में सहभागी होने का भरोसा जताया है. बता दें कि आयपीएल में पंजाब की टीम की तरफ से खेलते हुए जीतेश ने जमकर जौहर दिखाया. जिसके बलबूते बीसीसीआई की चयन समिति ने जीतेश को अवसर दिया. आयरलैंड भेजा है. टीम की कप्तानी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं. अमरावती से ठेठ टीम इंडिया में स्थान पानेवाला जीतेश पहला प्लेयर हैं. उसके प्रदर्शन को लेकर स्थानीय खेल प्रेमी उत्सुक और आशावान है.
जानकारों ने बताया कि आयपीएल के धुरंधर खिलाडी संजू सैमसन के स्थान पर जीतेश को मौका मिल सकता है. सैमसन गत दिनों वेस्ट इंडीज के विरूध्द टीम मुकाबलों में विशेष प्रभाव नहीं छोड सके. इसलिए जीतेश को अंतिम 11 में मौका मिलने की संभावना देखी जा रही है. वह बेहतर फिनिशर सिध्द हो सकते हैं. आयपीएल में पंजाब की ओर से आक्रमक बल्लेबाज जीतेश को पांचवे या छठवें स्थान पर भेजा जाता था. उसने कुछ मुकाबलों में इसका प्रयत्न भी किया. ताबडतोब बल्लेबाजी की. जीतेश को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव अवश्य मिलेगा. खेल के कुछ जानकार मानते हैं कि डबलीन में यह आक्रमक बल्लेबाज अवश्य उतरेगा.

 

Related Articles

Back to top button