अमरावतीमुख्य समाचार

क्या जिले की विधानसभा सीटों में हावी रहेंगे पुरुष

सभी जगह तुलना में महिला वोटर्स की संख्या कम

* वोटर लिस्ट का अवलोकन
अमरावती/दि.31– जिला प्रशासन ने लोकसभा के आम चुनाव 2024 के लिए तैयारी छेड दी है. प्रारुप मतदाता सूची जारी की है. वोटर लिस्ट में नाम लिखाने का कार्य आगामी 7 दिसंबर तक चलेगा. देखा जाए तो सभी विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं की तुलना में पुरुष वोटर्स की संख्या अधिक है. जिससे ताईयों का जिला कहलाते अमरावती में यह चर्चा हो रही है कि क्या विधानसभा सीटों में पुरुष हावी रहेंगे? बता दें कि वर्तमान में जिले के 8 विधायकों में से 2 स्थानों पर सुलभा खोडके एवं यशोमति ठाकुर के रुप में नारियां विराजमान हैं. जिले की सांसद भी महिला हैं.
* 73 हजार का अंतर
जिले में कुल 23 लाख 92 हजार वोटर्स दर्ज होने की जानकारी देते हुए प्रशासन ने महिला और पुरुष वोटर्स का आंकडा जारी किया है. जिसके अनुसार करीब 73 हजार का फर्क दोनों में हैं. 12 लाख 33 हजार पुरुष वोटर्स हैं तो महिला मतदाताओं की संख्या 11 लाख 60 हजार के करीब है. कई बार महिला प्रत्याशी की ओर महिला वोटर्स आकर्षित होने की चर्चा चुनावी जानकार करते आए हैं. इसलिए इस बार भी अभी से चुनाव को लेकर चर्चा शुरु हो गई है.
* अपने-अपने कयास
लोकसभा चुनाव के लिए आगामी अप्रैल में वोटिंग की तारीख आने की संभावना है. लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव होने की संभावना अनेक जानकार देख रहे हैं. उनका राजनीतिक ज्ञान उन्हें इस बात की अनुमान की अनुमति दे रहा है. जिससे सियासी दल भी तैयारियों में जुटे बता रहें हैं. एक के बाद एक बडे नेताओं के दौरे भी हो रहे हैं. वोटिंग को लेकर अपने-अपने अनुमान लोग व्यक्त कर रहे.
* महिला आरक्षण की चर्चा
दो माह पहले मोदी सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाकर महिलाओं को लोकसभा और विधानसभाओं में 35 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रस्ताव पारित करवा लिया. उसे महामहीम की भी सहमति प्राप्त हो गई. तथापि विधेयक को कानून के रुप में लागू होने में अभी वक्त बताया जा रहा है. कम से कम 2026 के बाद के चुनाव में यह व्यवस्था होने की बात की जा रही है.
* वोटर्स कम, मतदान प्रतिशत भी
महिलाएं मतदान के प्रति भी उदासीन रहती हैं. अब तक का अनुभव यही बतलाता है. किसी-किसी बूथ को छोड दें तो पुरुषों की तुलना में महिलाओं का मतदान अपेक्षाकृत कम रहता आया है. कोई लहर चली तो महिला वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करने आगे आती हैं. अन्यथा वोटिंग के प्रति उनकी बेरुखी का ही अनुभव अब तक राजनीतिक दलों और कार्यकर्ताओं को रहा है.
* अमरावती में ताई सक्रिय
अमरावती में महिलाओं का राजनीति में बोलबाला रहा है. प्रतिभाताई पाटिल देश के सर्वोच्च पद पर पहुंची. वे अमरावती की सांसद रही. हालफिलहाल अनेक महिला नेतृत्व एक्टिव है. लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ होने पर अनेक दलों में महिला नेतृत्व के आगे आने और उम्मीदवारी पर दावा करने के चांसेंस है. कई बार राजनेता भी उनके नामका विरोध होने पर अपनी पत्नी या बेटी का राम आगे करने का अनुभव रहा है.

* विधानसभा निहाय प्रारूप मतदाता सूची
निर्वाचन क्षेत्र
धामणगांव रेलवे
बडनेरा
अमरावती
तिवसा
दर्यापुर (एससी)
मेलघाट (एसटी)
अचलपुर
मोर्शी
कुल
पुरुष मतदाता
157378
171112
171224
146444
153983
147342
142924
142971
1233378
महिला मतदाता
150843
164638
161852
136823
142762
136013
133704
132522
1159157
कुल मतदाता
308223
335794
333091
283268
296748
283362
276638
275493
2392617

Related Articles

Back to top button