अमरावती

भेड पालकों को नक्सली बनायेंगे क्या

धनगर विकास मंच का सवाल

* अपराध रद्द करने की मांग
अमरावती -दि.6 मेंढपाल धनगर विकास मंच महाराष्ट्र ने गत 13 जुलाई को अंजनगांव बारी बिट और वन अधिकारी-कर्मचारी तथा बडनेरा के थानेदार बाबाराव औचार पर कार्रवाई न करने के कारण राहुटी आंदोलन की घोषणा की. जिलाधीश को 4 पेज का विस्तृत निवेदन सौंपा गया. जिसमें भेड पालकों के खिलाफ सभी अपराध रद्द करने की मांग करते हुए उन्हें सम्मान से जीवन जीने देने मूलभूत सुविधाएं देने अन्यथा नक्सली बनने की परमिशन देने की मांग कर डाली.
निवेदन देते समय सर्वश्री संतोष महात्मे, मेघश्याम करडे, जानराव कोकरे, तुकाराम येमगर, चिमाजी यमगर, हरिभाउ शिंदे, देवराव शिंदे, गुणवंत कोकरे, मोहन कोकरे, शरद शिंदे, कालू यमगर, भिमराव कोरडकर आदि सहित बडी संख्या में भेड पालक उपस्थित थेे. मंच ने आरोप लगाया कि, पुलिस ने 1 लाख रुपए की खंडनी मांगी थी. इसी प्रकार गालिगलौच करते हुए भेड चालकों को 3 पुरुष वन अधिकारी व 2 महिला वन अधिकारी व कर्मचारियों ने गालिगलौच करते हुए मारपीट की. भेड पालकों की 7 भेडें अपने साथ वाहन में ठूसकर ले गये. यह घटना 11 जुलाई 2022 को होने का आरोप किया गया हैं. इस संबंध में बडनेरा थानेदार पर भी कार्रवाई की मांग की हैं.

Back to top button