तिवसा/ दि. 28– भगवान बुध्द यह शांति के प्रतीक थे. उन्होंने पूरे विश्व को यह सीख दी कि तिरस्कार करनेवालों पर प्रेम करें. इसी सीख की आज आवश्यकता है. इसलिए अति प्राचीन कौंडण्यपपुर व भीम टेकडी के विकास के लिए निधि कम नहीं पडने देंगे ऐसी ग्वाही विधायक यशोमती ठाकुर ने दी. वे कौंडण्यपुर में प्रज्ञा शीलधम्म, भीमटेकडी सभागृह का भूमिपूजन के समय बोल रही थी.
आगे उन्होंने कहा कि संविधान दिन के दिन भीमटेकडी के विकास की नींव रची जा रही है यहां के विकास के लिए निधि कम नहीं पडने देंगे. इस अवसर पर विधायक बलवंत वानखडे, सभापति कल्पना दिवे, उपसभापति रोशनी पुनसे, पूर्व सभापति दिलीप कालबांडे, पूजा आमले, शिल्पा हांडे, प्रा. पंकज वाघामारे, शरद वानखडे, अब्दुल सत्तार, इसाक मुल्ला, नीलेश खुले, प्रेमदास राठोड, डॉ. रामकृष्ण मिरगे, सुजाता पखाले , दिलीप वावरे, अरूण भोगे, धर्मा तेलमोरे, पृथ्वीराज मात्रे, मो. आरीफ आदि उपस्थित थे