हवाई यात्रा कर बाबासाहेब आंबेडकर को करेंगे अभिवादन
डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर धम्म प्रशिक्षण अभियान
धामणगांव रेलवे/दि.3– विगत 6 से 7 वर्षों से डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर धम्म प्रशिक्षण अभियान द्वारा समाज में सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक बदलाव लाने के लिए कई प्रकार के उपक्रम चला रहा है. इस वर्ष भी अभियान के पदाधिकारी हवाई यात्रा कर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को चैत्यभूमि में अभिवादन करेंगे, यह जानकारी अभियान के जिला संगठक नितिन टाले ने दी. अभियान के माध्यम से एक दिवसीय शिविर, पांच दिवसीय शिविर, श्रामनेर शिविर, दीक्षाभूमी में विगत 6 साल से शिदोरी नाम से भोजनदान किया जाता है. नागपुर से भीमाव कोरेगाव अभिवादन रैली का आयोजन तथा कई उपक्रमों का आयोजन किया जाता है. दीक्षाभूमि पर रमाबाई आंबेडकर का पुतला स्थापित करने के लिए अभियान का कार्य प्रगतिपथ पर है, ऐसा नितिन टाले ने बताया. अभियान के मुख्य संयोजक जगदिश शिंदे ने कहा कि, आम नागरिक भी स्वखर्च हवाई यात्रा कर बाबासाहेब आंबेडकर को अभिवादन करेंगे, यह आदर्श समाज के समक्ष निर्माण होगा.
जिला संगठन नितिन टाले ने कहा कि, समाज में एक नई चेतना निर्माण होने के लिए तथा बाबासाहेब से प्रेरणा लेकर मनुष्य आगे बढे, इसके लिए बाबासाहेब को अभिवादन समारोह का हवाईयात्रा से सफर कर आयोजन किया है.