* अभियंता को सौंपा ज्ञापन
परतवाडा/दि.1-अचलपुर तहसील में विगत महीने भर से बारिश नहीं होने से किसानों को फसलों को बचाने के लिए सिंचाई करना आवश्यक हो गया है, लेकिन बिजली कंपनी द्वारा लोडशेडिंग की जाने से काकडा के किसान त्रस्त हो गए है. त्रस्त किसानों ने इस संबंध में विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपा. तथा लोडशेडिंग में शिथिलता नहीं दी गई तो आंदोलन करने की चेतावनी दी है. ज्ञापन में कहा गया है कि, अनियमित बारिश के कारण फसलों का नुकसान हो रहा है. किसानों की चिंता बढ रही है. वैकल्पिक साधन के तौर पर बोअर का पानी फसलों को देने बिजली की जरूरत होती है. लेकिन लोडशेडिंग के कारण किसान परेशान हो गए है. सुचारू बिजली आपूर्ति में लोडशेडिंग न किया जाए, यह मांग किसानों ने अभियंता से की. इस समय युवा किसान भैया उर्फ श्रीकांत भोरे, ग्रापं सदस्य शरद मानकर, कुणाल ढेपे, अमोल मालगे, अक्षय श्रीखंडे, अमित चराटे, गजानन गोडचोर, पवन धर्माले उपस्थित थे.