अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जब तक मांग पुरी नहीं होती तब तक करेगें ठिया

पांढरी खानमपुर की महिलाओ का कहना

अमरावती/दि.08– विगत कुछ दिनों से चल रहे जिले के पांढरी खानमपुर गांव में स्वागत गेट विवाद को लेकर अब गांव के आंबेडकरी समाज के लोगों ने विभागीय आयुक्त कार्यालय पर ठिया आंदोलन शुरू किया है. इस ठिया आंदोलन में शामिल महिला आंदोलनकारियों का कहना है कि हम सोमवार तक न्याय मिलने का रास्ता देखेगें, नहीं तो अपने परिवार के साथ मुंबई स्थित मंत्रालय में आंदोलन करने की चेतावनी भी इन महिलाओं व्दारा दी जा रही है.

जिले के अंजनगांव सुर्जी स्थित पांढरी खानमपुर में बनने वाले स्वागत व्दार को विश्वरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का नाम देने की मांग को विगत वर्ष की ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित किया गया था. किंतु कुछ अन्य समाज के लोगों व्दारा इसका विरोध किए जाने व गांव में रह रहे 5 हजार से अधिक आंबेडकरी समाज के लोगों का बहिष्कार करने के चलते इन लोगों ने परसो गांव से विभागीय आयुक्त कार्यालय की ओर कुच किया. गुरुवार को विभागीय आयुक्त कार्यालय पर पहुंचने के पश्चात आंदोलनकारियों ने यही ठिया जमाते हुए सोमवार तक मांग पुरी नहीं होने और गांव में किए गए बहिष्कार को हटाए नहीं जाने की स्थिती में सोमवार को मुंबई कुच कर मंत्रालय पर धरना देने की चेतावनी प्रशासन को दी. ठिया आंदोलन में सैकडों गांव की महिला-पुरुष व बच्चे, बुर्जुग शामिल है.

Related Articles

Back to top button