अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मेलघाट के उत्पादों हेतु उपलब्ध कराएंगे मार्केट

जिला पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल ने दिया आश्वासन

चिखलदरा/दि.16- दो दिवसीय चिखलदरा दौरे पर आये जिला पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल ने बीती शाम चिखलदरा के निकट आमझरी गार्डन स्थित वन कुटिया का उद्घाटन किया. इस समय जिला पालकमंत्री को बताया गया कि, आमझरी उद्यान में एडवेंचर एवं वन कुटिया को यहां की वन समिति द्वारा चलाया जाता है. जिसमेें आधा पैसा वन समिति व ग्रामविकास हेतु खर्च होता है. वहीं शेष पैसा वन विभाग के चैरिटेबल ट्रस्ट को जाता है. जिसके जरिए वन समिति द्वारा यहां पर 20 परिवारों का भरण पोषण किया जाता है. इस जानकारी से जिला पालकमंत्री काफी प्रभावित हुए तथा उन्होंने वन कुटिया का उद्घाटन करते हुए कहा कि, मेलघाट में जिस भी वस्तु या उपज का उत्पादन अधिक होता है, उसे एक स्थान पर संकलित किया जाये, ऐसी वस्तुओं अथवा उत्पादकों को बडे पैमाने पर मार्केट उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी वे स्वयं लेंगे.
इस समय जिला पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि, उनकी जानकारी के मुताबिक मेलघाट में गेंहू का उत्पादन काफी अधिक होता है. इस गेंहू को पहाडी गेंहू का ब्रांड नेम देते हुए मार्केट में उपलब्ध कराया जा सकता है. पालकमंत्री पाटिल ने यह भी कहा कि, वे खुद ऐसा कोई व्यवसाय नहीं करते, लेकिन उनकी जानपहचान वाले कुछ लोग मेलघाट आकर यहां के आदिवासियों से उनके उत्पाद खरीदेंगे और उसे शहर के बाजारों में ले जाकर बेचेंगे. इसके लिए मेलघाट के आदिवासियों को बाजार से अधिक मूल्य भी मिलेगी.
इसके साथ ही जिला पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल ने आमझरी में चलने वाले बग्गी, जम्पिंग झिप लाइन व साइकलिंग जैसे साहसी खेलों की भी जानकारी दी और यहां काम करने वाले व समिति के कर्मचारियों से बात करके उनकी समस्याओं को भी जाना.
वहीं आज सुबह पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल ने भीमकुंड में मेलघाट वन्यजीव विभाग द्वारा स्थापित निसर्ग पर्यटन व वन पर्यटन केंद्र का भी दौरा किया तथा भीमकुंड पर एडवेंचर एक्टीविटी के तहत स्कॉय साइकलिंग, झिप लाइन व स्कॉय झुले का उद्घाटन किया. इस समय मेलघाट क्षेत्र के विधायक राजकुमार पटेल मुख्य वन संरक्षक जयोति बैनर्जी, वन संरक्षक आदर्श रेड्डी, जिलाधीश सौरभ कटियार, अपर पुलिस अधीक्षक पंकजकुमार कुमावत, विभागीय वन अधिकारी वाय. एस. बहाले आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button