पुलिस दल के मजबूतीकरण के लिए आवश्यक निधि उपलब्ध कराएंगे
पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर का प्रतिपादन
हेल्थ एप्लीकेशन व विविध सुविधाएं पुलिस विभाग के लिए महत्वपूर्ण
अमरावती/दि.२०- कानून व व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए पुलिस विभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. कोरोना काल में भी पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए सरकार को बेहतर सहयोग दिया है. इसीलिए पुलिस विभाग को तनावपूर्ण जीवन से निजात दिलाने के लिए योग व्यायाम के साथ ही सकारात्मकता के अलावा हेल्दी थिंकिंग की जरूरत होती है. जिसके चलते अमरावती जिला ग्रामीण पुलिस दल की पुलिस हेल्थ एप्लीकेशन व अन्य उपक्रम महत्वपूर्ण साबित होंगे. इन बेहतर उपक्रमों के लिए सरकार की ओर से आवश्यक निधि उपलब्ध कराकर पुलिस दल को मजबूत बनाया जाएगा. इस आशय का प्रतिपादन राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने व्यक्त किया.
वे जिला ग्रामीण पुलिस दल की ओर से आशियाना क्लब, जोग क्रीड़ा संकुल, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के नवीनीकरण के अलावा पुलिस हेल्थ एप के शुभारंभ अवसर पर बोल रही थीं.
इस अवसर पर श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के प्रधान सचिव प्रभाकरराव वैद्य, पुलिस उपमहानिरीक्षक चंद्रकिशोर मीना, पुलिस अधीक्षक डॉ. हरी बालाजी, श्वेता के. हरी बालाजी, अपर पुलिस अधीक्षक श्याम घुगे, डॉ. पद्माकर सोमवंशी, डॉ. चंद्रशेखर कुलकर्णी, डॉ. अनिल रोहणकर, डॉ. स्वप्नजा निंभोरकर, पुलिस उपअधीक्षक प्रदीप सूर्यवंशी, आरक्षित पुलिस दल के निरीक्षक दीपक गेडाम आदि मौजूद थे.
आशियाना क्लब में वीआयपी कक्ष, विश्राम कक्ष, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जलद प्रतिसाद टीम व दंगा नियंत्रक दल, पुरुष व महिला बैराक, ग्रामीण अधिकारी, कर्मचारियों के लिए मेस, स्मृतिभवन, उपहारगृह, तथा जोग स्टेडियम में वॉकिंग ट्रैक, बैडमिंटन कोर्ट, वॉलीबॉल मैदान, लॉन टेनिस कोर्ट, कबड्डी मैदान, मंथन सभागृह, अन्नपूर्णा मेस, बॉईज बैराक, 400 मीटर ट्रॅक, बैडमिंटन कोर्ट सहित अन्य सुविधाओं का शुभारंभ पालकमंत्री के हाथों किया गया. उल्लेखनीय रहे कि ग्रामीण पुलिस अधीक्षक की धर्मपत्नी श्वेता के. हरी बालाजी ने इन सुविधाओं के नवीनीकरण व निर्मिती के लिए योगदान दिया है.इस दौरान पुलिस दल के वाहनों में नई १२ बोलेरो व १८ दुपहिया उपलब्ध करायी गई.
पालकमंत्री ठाकुर ने कहा कि जिला पुलिस दल की ओर से पुलिस कर्मचारियों के लिए पुलिस हेल्थ एप, क्लब व क्रीड़ा संकुल सभागृह, विश्राम कक्ष, उपहारगृह, महिलाओं के लिए स्वतंत्र जीम जैसे अनेक बेहतरीन सुविधाएं निर्माण की गई है. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हरी बालाजी ने जिस तरह से यह सुविधाएं उपलब्ध करायी है, वह सही मायनों में काबिलेतारीफ है. इस पहले भी रक्षादीप समाज बेहतरीन उपक्रम चलाया गया. पुलिस कर्मचारियों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों, तनाव को देखते हुए उनकी सेहत व मनोधैर्य बरकरार रखने के लिए एप सहित विविध उपक्रम करागर साबित होंगे. इसी तरह के अनेक उपक्रमों को पुलिस दल ने बढ़ावा देना चाहिए. अच्छे कार्यों के लिए निधि की कमी पड़ने नहीं दी जाएगी.
एप में पुलिस कर्मचारियों की हिस्ट्री की जाएगी फीड
एप में सभी पुलिस कर्मचारियों मेडिकल हिस्ट्री को फीड कर रखा जाएगा. जिससे स्वास्थ्य की तालाबंदी निर्माण होगी. जिसके अनुसार उपचार सुविधा, स्वास्थ्य की सलाह दी जाएगी.फिजीशियन, सर्जन आदि की सहायता से दक्षता, उपचार सुविधाओं को लेकर मार्गदर्शन करनेवाली एप विकसित की गई है. सकारात्मक जीवनशैली, मानसिक प्रबंधन, व्यायाम, योग के लिए भी यह मार्गदर्शक साबित होगी. यह एप अंग्रेजी और मराठी भाषा में उपलब्ध होने की जानकारी ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हरी बालाजी एन ने दी. संचालन क्षिप्रा मानकर ने किया. आभार अपर पुलिस अधीक्षक श्याम घुगे ने माना.