अमरावती संसदीय सीट पर खडा करेंगे अपना प्रत्याशी
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष Nana Patole ने की घोषणा
अमरावती/दि.12 – जिले की सांसद नवनीत राणा इस समय जाति वैधता प्रमाणपत्र को लेकर मुश्किलों में फंसी हुई है. ऐसे में यदि अमरावती संसदीय सीट पर उपचुनाव होता है, तो कांग्रेस इस उपचुनाव में अपना प्रत्याशी खडा करेगी. इस आशय की घोषणा करने के साथ ही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने कही किे अमरावती संसदीय सीट पर हमेशा से कांग्रेस का ही कब्जा रहा है और अमरावती जिला कांग्रेस का बेहद मजबूत गढ रहा है.
अपने राज्यव्यापी दौरे के तहत बीती रात अमरावती जिले की दर्यापुर तहसील पहुंचने पर उपरोक्त प्रतिपादन करने के साथ ही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने एक बार फिर दोहराया कि, आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव सहित सभी स्थानीय निकायों के चुनाव कांग्रेस द्वारा स्वतंत्र रूप से अपने दम पर लडे जायेंगे. इस समय उन्होंने कहा कि, इस वक्त कई विधायक कांग्रेस में आने के इच्छूक है और उनकी संख्या अच्छीखासी है. किंतु बाहर से नेता आयात करने की बजाय अब कांग्रेस पार्टी के समर्पित व निष्ठावान कार्यकर्ताओं में से ही नेता और विधायक चुने जायेंगे. ऐसे में आगामी वक्त में पार्टी का सामान्य कार्यकर्ता ही सत्ता में दिखाई देगा.
केंद्र कर रहा किसानों के साथ मजाक
इस समय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए नाना पटोले ने कहा कि, देश में प्रधानमंत्री का पद सर्वोच्च होता है, किंतु इस पद की गरीमा को नरेंद्र मोदी ने अपनी कार्यशैली की वजह से मलीन कर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि, केंद्र सरकार ने किसानों को खुष करने के नाम पर कृषि उपज के समर्थन मूल्य में केवल सौ-डेढ सौ रूपये की वृध्दी की. किंतु मौजूदा महंगाई को देखते हुए इसे किसानों के साथ किया गया मजाक कहा जा सकता है.
बीती शाम करीब 5 बजे के आसपास पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले का दर्यापुर में आगमन हुआ. इस समय विधायक बलवंत वानखडे के जनसंपर्क कार्यालय में सदिच्छा भेंट देते हुए उन्होंने दर्यापुर के कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इससे पहले बाभली टी-पॉइंट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा अपने प्रदेशाध्यक्ष का जंगी स्वागत किया गया. पश्चात नाना पटोले ने दर्यापुर के कोविड अस्पताल को भेंट देते हुए वहां की सुविधाओं और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी हासिल की. इस समय जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर, विधायक बलवंत वानखडे, जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख, पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप, जिप स्वास्थ्य सभापति बालासाहब हिंगणीकर तथा कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष सुधाकर भारसाकले उपस्थित थे.
इस समय पटोले ने कहा कि, हाल ही में पश्चिम बंगाल में हुए चुनाव में भाजपा को वहां की जनता द्वारा सटिक जवाब दिया गया है. क्योंकि भाजपा में अब किसी तरह के अनुशासन व संस्कृति के लिए जगह नहीं है, बल्कि वे अब केवल सत्ता के लिए ही काम कर रहे है. वहीं कांग्रेस पार्टी हमेशा से सभी विचारों को अपने साथ लेकर चलती आयी है. ऐसे में आगामी चुनाव में भाजपा को पराजीत करते हुए कांग्रेस को मजबूत करना बेहद जरूरी है.
इस समय उपजिला अस्पताल में नाना पटोले के हाथों ऑक्सिजन प्लांट का भुमिपूजन भी किया गया. इस अवसर पर सेवादल जिलाध्यक्ष प्रदीप देशमुख, कांचनमाला गावंडे, तहसील महिला कांग्रेस अध्यक्ष भारती गावंडे, महिला शहराध्यक्ष जयश्री चव्हाण, एड. अभिजीत देवके, संजय बेलोकार, साहेबराव भदे, कुलदीप पाटील गावंडे, अनिल भारसाकले, अल्पसंख्यक सेल प्रमुख सैय्यद रफीक, दत्ता कुंभारकर, प्रभाकर कोरटे, शशांक धर्माले, शहादत खान पठान, गजानन जाधव, विनोद पवार, शिवाजी देशमुख, नितेश वानखडे, गजानन देवतले, रत्नाकर करूले, अजीम पटेल, बालासाहब टोले, शिवानंद चव्हाण, पंडितराव देशमुख, अजीत देशमुख, जम्मू पठान, दीवाकर देशमुख, पप्पू होले, संजय देशमुख, नाना धाबे, पंडितराव डिके, अमोल जाधव, अमोल धर्माले, सुरेंद्र कडू, मधुकर पाचे, बालासाहब खालोकार, राजा घाणीवाले, अमोल देशमुख, रामेश्वर तांडेकर, प्रवीण खालोकार, शेखर चवने, अरविंद हाडोले, संदीप नाथे, कौशल खालेकार, अयुब देशमुख, उज्वल खेडकर, प्रमोद इंगले, प्रेमदास इंगले, नवनीत बनारसे, बालासाहेब गुहे, नरेंद्र लढ्ढा, साहेबराव गावंडे, मधुकर घाडगे, नंदू मेहरे, इरफान इनामदार, मुमताज देशमुख, सागर देशमुख व वीरू मोहोड सहित अनेकों कांंग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.