अमरावतीविदर्भ

रेल यात्रा होगी अब और भी महंगी?

निजी ट्रेन कंपनियां तय करेगी यात्री किराया

  • रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष यादव ने दी जानकारी

अमरावती/१८ – आगामी कुछ दिनों में देश में निजी रेलवे शुरु की जाएगी. जिसमें इन निजी ट्रेन का किराया ज्यादा होगा. विमान कंपनियों की तर्ज पर निजी ट्रेनों का किराया भी कंपनियां तय करेगी. ब्लूमर्बग की रिपोर्ट के अनुसार देश में निजी रेल शुरु किए जाने के पश्चात सरकार द्वारा रेल चलायी जाने वाली कंपनियों को इसमें छूट देगी. निजी कंपनियों को टिकिट दर तय करने की भी अनुमति दी गई है. ऐसी जानकारी भारतीय रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष व्ही.के. यादव ने दी है.
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष यादव ने कहा कि जिन मार्गो पर ऐयर कंडिशन बसेस या फिर विमान सेवा हो तभी कंपनियों को टिकिट दर निश्चित करने की अनुमति दी जाएगी. यादव ने बताया कि निजी ट्रेन चलाने के लिए एल्सटॉम, बॉम्बेडियर इंक व जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी तथा अदानी इंटरप्राइजेस कंपनी ने अपनी रुची दर्शायी है. आगामी पांच वर्षो में इस योजना में ७.५ अरब डालर्स का निवेश हो सकता है. ऐसा रेल मंत्रालय का मत है दूसरी ओर रेल विभाग द्वारा नई दिल्ली व मुंबई सहित रेलस्थानक के आधुनिकीकरण के लिए निवेशकों को निमंत्रित किया है.

Related Articles

Back to top button