फिर याद आएगी सन 2004 की
दिनेश बूब के प्रचारार्थ 24 को अमरावती शहर में महापदयात्रा
* 15 हजार प्रहारी खंगालेंगे पूरा शहर
अमरावती/दि.19- आगामी लोकसभा चुनाव हेतु प्रहार पार्टी के प्रत्याशी रहने वाले दिनेश बूब के प्रचार हेतु 24 अप्रैल को अमरावती शहर में ऐतिहासिक रैली व महापदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है. जिसके चलते वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव दौरान प्रहार पार्टी द्वारा अमरावती शहर में निकाली गई भव्य प्रचार रैली की यादें ताजा हो जाएगी. जब खुद प्रहार पार्टी के संस्थापक लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी थी और उनके प्रचार के लिए राजापेठ चौक से पूरे शहर में भव्य प्रचार यात्रा निकाली गई थी.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक आगामी 24 अप्रैल को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रहार प्रत्याशी दिनेश बूब के प्रचार हेतु सुबह 11 बजे सायंस्कोर मैदान से ऐतिहासिक रैली व महापदयात्रा का प्रारंभ होगा. जिसमें प्रहार पार्टी के मुखिया व विधायक बच्चू कडू, मेलघाट के विधायक राजकुमार पटेल व पार्टी प्रत्याशी दिनेश बूब सहित 15 से 20 हजार प्रहारी शामिल होंगे. यह रैली सुबह 11 बजे सायंस्कोर मैदान से निकलकर हमालपुरा, राजकमल चौक, गांधी चौक, अंबागेट, सक्करसाथ, जवाहर गेट, सरोज चौक, जयस्तंभ चौक व मालवीय चौक होते हुए इर्विन चौराहे पर पहुंचेगी. जहां पर इस महापदयात्रा का समापन होगा.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रहार पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि, प्रहार के प्रत्याशी दिनेश बूब के प्रचार हेतु रोजाना ही अमरावती शहर सहित सभी जिले के विभिन्न रिहायशी इलाकों में प्रचार पदयात्राएं निकाली जा रही है. जिन्हें आम मतदाताओं की ओर से जबर्दस्त प्रतिसाद मिल रहा है.