अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती से अयोध्या भेजेंगे 500 किलो कुमकुम

17 को राजकमल चौक में होगा कुमकुम अर्पण समारोह

* सकल हिंदू समाज का आयोजन
* पत्रवार्ता में दी गई जानकारी
अमरावती /दि.15– सकल हिंदू समाज द्वारा अमरावती से अयोध्या हेतु 500 किलो कुमकुम की खेप रवाना की जाएगी. जिसके लिए आगामी 17 जनवरी को राजकमल चौक में कुमकुम अर्पण समारोह का आयोजन किया गया है. जिसमें कुमकुम भेजने के इच्छूक भाविकजनों से कुमकुम का संकलन किया जाएगा और भक्तों द्वारा अर्पित कुमकुम की विधि विधानपूर्वक पूजा करते हुए उसे श्री रुख्मिणी विदर्भ पीठ के पीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित जगद्गुरु रामानंदाचार्य रामराजेश्वराचार्य माउली सरकार के जरिए मंगल कलश में भरकर राम जन्मभूमि अयोध्याजी के लिए रवाना किया जाएगा. इस आशय की जानकारी गत रोज सकल हिंदू समाज द्वारा बुलाई गई पत्रवार्ता में समिति के अध्यक्ष व पूर्व विधायक जगदीश गुप्ता तथा कार्याध्यक्ष निशाद जोध द्वारा दी गई.

इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा की जाएगी. साथ ही राम जन्मभूमि मंदिर का समारोहपूर्वक लोकार्पण किया जाएंगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होने जा रहे इस आयोजन का निमंत्रण माउली सरकार को भी प्राप्त हुआ है. जिनके हाथों विदर्भ में प्रख्यात रहने वाली अंबानगरी से 500 किलो कुमकुम का मंगल कलश अयोध्या भिजवाने की तैयारी सकल हिंदू समाज द्वारा की जा रही है. इस हेतु 17 जनवरी को राजकमल चौक पर कुमकुम अर्पण समारोह का आयोजन किया जाएगा. जिसमें अमरावती शहर से वास्ता रखने वाले सभी राम भक्त अपनी स्व इच्छा के अनुसार कुमकुम अर्पित कर सकेंगे और राम भक्तों द्वारा अर्पित किये जाने वाले कुमकुम से भरे कलश को खुद जगद्गुरु माउली सरकार अपने साथ अयोध्या लेकर जाएंगे अत: 17 जनवरी को अधिक से अधिक राम भक्तों ने इस कुमकुम अर्पण समारोह में हिस्सा लेते हुए अपनी यथाशक्ति अयोध्या भेजने हेतु कुमकुम अर्पण करना चाहिए.

इस जानकारी के साथ ही यह भी बताया गया है कि, इस कुमकुम अर्पण समारोह में सभी हिंदुत्ववादी संगठन, श्री रुख्मिणी विदर्भ पीठ, शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्थान, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, श्रीराम सेना, राष्ट्रीय बजरंग दल, हिंदू जनजागृति समिति, हिंदू हुंकार संगठन, हिंदू क्रांति सेना, उत्तर भारतीय मोर्चा, अंबा मंडल, गोरक्षण समिति, राजकमल मित्र परिवार, केसरी धर्मसभा, जेएमपी फाउंडेशन, वारकरी संप्रदाय, जैन संप्रदाय, सिंधी संप्रदाय व महानुभाव संप्रदाय सहित अनेकों सामाजिक संगठन हिस्सा लेंगे. इस पत्रवार्ता में वरिष्ठ समाज सेवी किशोर गोयनका व विजय भाईजी खंडेलवाल तथा सूरज पाटिल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button