अमरावती

ग्रापं कर्मियों का महामंडल स्थापित करेंगे

राज्यमंत्री बच्चु कडू ने दिया यूनियन के सम्मेलन में आश्वासन

अमरावती/दि.23 – चांदूर बाजार में ग्राम पंचायत कर्मचारी यूनियन के राज्यस्तरीय सम्मेलन में हिस्सा लेते हुए बतौर अध्यक्ष राज्यमंत्री बच्चु कडू ने कहा कि, लोकतंत्र में ग्राम विकास के लिहाज से संसद की तुलना में ग्राम पंचायत सबसे अधिक महत्वपूर्ण है और ग्राम पंचायतों का कामकाज सुचारू रखने में ग्राम पंचायत कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. ऐसे में आगामी तीन माह के भीतर ग्राम पंचायत कर्मचारियों का महामंडल स्थापित करते हुए सभी कर्मचारियो की प्रलंबित मांगों व मसलों को हल किया जायेगा.
राज्यमंत्री बच्चु कडू की अध्यक्षता में आयोजीत इस कार्यक्रम में बतौर प्रमुख अतिथी विधायक राजकुमार पटेल, युवा सेना के जिला प्रमुख प्रकाश मारोटकर, कर्मचारी युनियन के राज्याध्यक्ष विलास कुमारवर, गिरीश दाभाडकर आदि उपस्थित थे. सभी गणमान्यों ने ग्रापं कर्मचारियों की मांगों को लेकर अपने समयोचित विचार व्यक्त किये.
इस आयोजन में संगठन के जिल्हाध्यक्ष मंगेश ढोरे, सभापती वनमाला गणेशकर, काजी अल्लाउद्दीन, धनराज आंबटकर, दिलीप जाधव, संपत तांबे, रामेश्वर गायकी, नारायण होडे, अजय जाधव, दिलीप डिके, माणिक पवार, निलेश कडू, आकाश गुलसुंदरे, गोपाल वानखडे, पांडुरंग लोखंडे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button