अमरावती

शिक्षकोें के प्रलंबित मसले तेजी से हल करूंगा

परतवाडा की प्रचार सभा में बोले डॉ. नितीन धांडे

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१० – अमरावती संभाग के शिक्षक विधायक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर विधान परिषद का चुनाव लड रहे विदर्भ यूथ वेलफेअर सोसायटी के अध्यक्ष तथा भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. नितीन धांडे ने मंगलवार को परतवाडा में शिक्षकों के साथ मुलाकात करते हुए प्रचार सभा में हिस्सा लिया. जहां पर उन्होंने कहा कि, वे शिक्षकोें के प्रलंबित मामलों को हल करने के लिए पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करेंगे और शिक्षकों की समस्याओं को विधान परिषद में पूरी मजबूती के साथ उपस्थित करेंगे. इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षकों का सत्कार करने के साथ ही डॉ. नितीन धांडे ने कहा कि, शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को सरकारी दफ्तरों, जिस लेटलतीफी और टालमटोल का सामना करना पडता है, उसका भी जल्द से जल्द समाधान किया जायेगा. इस प्रचार सभा की प्रस्तावना पद्माकर घोगरे ने रखी. वहीं कार्यक्रम में संचालन धनश्री देशपांडे व आभार प्रदर्शन डॉ. कौस्तुभ ठाकरे ने किया. इस अवसर पर सर्वश्री साहेबराव काठोले, सारडे सर, प्रमोद कोरडे, अक्षरा लहाने, अपाले सर, विजयेंद्र अतकरे, आकाश तंतरपाले, एकनाथ पवार, आशिष नखाते, प्रशांत हरणे, श्याम क्षीरसागर, दिनेश उभाड, चèहाटे सर, काले सर, गावंडे मैडम आदि सहित क्षेत्र के कई मुख्याध्यापक व शिक्षक उपस्थित थे.

Back to top button