अमरावती

शारीरिक शिक्षकों की संच मान्यता, चयन श्रेणी व अनुदान की समस्या सुलझायेंगे

राज्यमंत्री बच्चू कडू का आश्वासन

मोर्शी प्रतिनिधि/दि.६ – हाल ही में शालेय शिक्षा राज्यमंत्री बच्चू कडू ने विविध शिक्षक संगठना समवेत शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन बाल भवन मुंबई में बुलाई थी. इस बैठक में शिक्षा विभाग से संबंधित प्रलंबित प्रश्न तथा विविध संगठनाओं से प्राप्त्ा निवेदन पर विचार विमर्श कर प्रलंबित प्रश्नों को हल करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये गए. संच मान्यता की खामियां दूर कर संच मान्यता के निकश लागू करने, शारीरिक शिक्षण शिक्षकों का कामकाज छटवीं से दसवी और बारहवीं तक किया जाए, चयन श्रेणी के लिए बीएड की तरह बीपीएड व्यावसायिक अर्हता को मान्य कर एमपीएड की शर्त रद्द की जाए, राजीव गांधी दुर्घटना बीमा योजना में खिलाडियों का समावेश करें, वरिष्ठ श्रेणी व चयन श्रेणी के लिए क्रीडा प्रशिक्षण गृहित माना जाए, अंशकालिन शिक्षकों को स्थायी शिक्षक के रुप में नियुक्ति पत्र देने के निर्देश भी दिये.
इस बैठक में विधायक कपील पाटिल, डॉ.नितीन चव्हाले, धन्यकुमार हराल, दिनेश भालेराव, धनिराम सानप, संगीता शिंदे, शेखर भोयर, आनंद पवार, राजेश जाधव, राजेश पवार, विलास घोंगडे, रणजित देशमुख, महेश ठाकरे, सचिन ढवले, राज्य शारीरिक शिक्षा महासंघ के कोअर कमिटी सदस्य श्रीकांत देशमुख, दत्ता काले आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button