अमरावती

शिक्षक व सेवानिवृत्त शिक्षकों की समस्या करेंगे हल

प्राथमिक शिक्षाधिकारी इ.झेड खान का आश्वासन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.६ – महाराष्ट्र राज्य प्राथिमक शिक्षक समिति जिला शाखा के प्राथमिक शिक्षाधिकारी इ.झेड.खान की मंगलवार को बैठक आयोजित की गई थी. इस सभा में शिक्षक समिति के जिलाध्यक्ष गोकुलदास राउत, जिला महासचिव संभाजी रेवाले, राजेश सावरकर, अशोक पारडे, छगन चौधरी, तुलशिदास धांडे, उमेश चुनकिकर, शिक्षा विस्तार अधिकारी अरविंद बनसोड मौजूद थे. इस दौरान शिक्षक व सेवानिवृत्त शिक्षकों की समस्या, प्रलंबित प्रश्नों पर चर्चा की गई. प्रलंबित प्रश्नों का निराकरण करने का आश्वासन प्राथमिक शिक्षाधिकारी ने दिया. इस समय शिक्षक समिति की ओर से सावित्रीबाई फुले, दत्तक पालक योजना पूर्ववत शुरु करने की मांग करते हुए जिप स्कूल के जरुरतमंद और निराधार लडकियों को इसका लाभ देने, वरिष्ठ श्रेणी, चयन श्रेणी, प्रस्ताव स्वीकृति व बकाया रकम दिये जाने बीते 31 दिसंबर के शिक्षक बींदू नामावली को अपडेट किया जाएगा. इसके बाद शिक्षकों की पदोन्नति की जाएगी. विषय शिक्षकों की वेतन श्रेणी व पदोन्नति की नीतियां तय की गई है. रिक्त पदों की जानकारी देकर पदोन्नति देने सहित प्रभारी मुख्याध्यापक व केंद्र प्रमुखों को मेहनताना 5 फीसदी दिया जाएगा. पंचायत समिति स्तर पर ऐसा प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाए. अमरावती, चिखलदरा, धारणी, वरुड, धामणगांव रेलवे, चांदूर बाजार पंचायत समिति की लंबित समस्याओं का भी निराकरण किया जाएगा, यह आश्वासन शिक्षाधिकारी इ.झेड.खान ने दिया.

Related Articles

Back to top button