* दीपक उपाध्याय की संगीतमय प्रस्तुति
अमरावती/दि.25– मच्छीसाथ सराफा के वीर भगतसिंह गणेश मंडल ने उत्सव को नया आयाम देते हुए रुणीचा नरेश भगवान श्री रामदेवबाबा का भव्य जम्मा जागरण का सफल आयोजन गत रात किया. जिसमें सैकडों भाविक उत्साह से सहभागी हुए. युवा जस गायक दीपक उपाध्याय और उनके साथियों नें बाबा के चमत्कारी परचों का सुंदर, सरस बखान किया. नटवर झंवर, प्रेम जाखोटिया, रवि ओझा, आत्माराम उपाध्याय, राजेश चांडक रिद्धपुर, प्रतीक पांडे और अन्य ने कोरस व वाद्यवृंद पर साथ दिया.
* इन्होंने किया आयोजन
यह आयोजन अध्यक्ष निखिल बिजवे, सत्यप्रकाश शर्मा, निखिल शर्मा, गोविंदसिंह ठाकुर, शुभम जैन, हेमंत पंचवटे, राहुल शर्मा, अंश साहू और मंडल के सभी पदाधिकारियों ने किया. परिसर के बाबा रामदेव भक्तों ने इसका आनंद लिया. जय बाबा री मित्र परिवार भी पहुंचा. उन्होंने कलाकारों का सम्मान किया.
* मान्यवरों की भेंट
आयोजन दौरान विधायक बच्चू कडू, पूर्व महापौर विलास इंगोले, कांगे्रस नेता सुनील देशमुख, शिवसेना उबाठा जिला प्रमुख सुनील खराटे, राहुल उर्फ गोलू पाटिल, कांग्रेस अध्यक्ष बबलू शेखावत, सतीश इंगोले, प्रा. संजय शिरभाते आदि ने भेंट दी. आयोजन को सराहा.
* भजनों के साथ परचे
दीपक उपाध्याय ने अपनी ख्याती के अनुरुप भजनों के साथ बाबा के चमत्कारी परचों का सुंदर बखान किया. जन्मोत्सव मनाया गया. भव्य आरती में सभी उत्साह से सहभागी हुए. जिससे वातावरण बडा भक्तिपूर्ण हो गया. महिला वर्ग बडी संख्या में आनंद लेने पहुंचा. पलके ही पलके बिछाएंगे…, मरुधर में ज्योत…, बधाई और गजाननजी के भजन ने समां बांधा.
* सराफा भक्ति से सराबोर
सराफा परिसर पिछले कुछ माह से भक्तिपूर्ण आयोजनो से सराबोर रहा है. प्रताप चौक के संक्र्रेश्वर महादेव मंदिर में एक से बढकर एक भजन संध्या तथा श्याम संकीर्तन के आयोजन हुए. इसी कडी में आगे बढकर गणेश मंडल ने जम्मा जागरण का उपहार रामदेव बाबा भक्तों को दिया और उनका मन जीत लिया. बारिश के बावजूद देर रात्रि तक जम्मा जागरण में भाविक थिरकते, झूमते रहें. खम्मा खम्मा की विनंती परिसर में गूंज उठी थी. आयोजन में दिनकर माझी, अमित विंचुरकर, विकास गायकवाड, विक्रम उर्फ लालू सोनी, अनिकेत ढेंगले आदि अनेक का योगदान रहा.