अमरावती /दि.12– इससे पहले राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार की गई महानगरपालिकाओं की प्रभाग रचना को खारिज करते हुए राज्य सरकार ने प्रभाग रचना तैयार करने का अधिकार निर्वाचन आयोग के पास से हटाकर अपने पास ले लिया था. जिसके उपरांत माना जा रहा था कि, राज्य की कार्यकाल खत्म कर चुकी महानगरपालिकाओं के चुनाव हेतु नये सिरे से प्रभाग रचना तैयार की जायेगी. वहीं अब राज्य के नगरविकास विभाग ने राज्य के सभी संबंधित मनपा आयुक्तोें के नाम पत्र जारी करते हुए प्रभाग रचना का प्रारूप तैयार करने हेतु आवश्यक कार्रवाई तत्काल शुरू करने के निर्देश जारी किये है.
इस संदर्भ में जारी पत्र में कहा गया है कि, यह कार्रवाई महाराष्ट्र अधिनियम 2022 की धारा 21 तथा 28 फरवरी 2021 व 27 जनवरी 2022 को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पत्र में उल्लेखीत कार्यपध्दति के अनुसार ही की जाये. जिसका साफ मतलब है कि, अब महानगरपालिका के चुनाव हेतु नये सिरे से प्रारूप प्रभाग रचना बनाने का काम शुरू किया जायेगा. जिसके उपरांत आपत्ति व आक्षेपों पर सुनवाई करते हुए अंतिम प्रभाग रचना तैयार की जायेगी. पश्चात मनपा चुनाव को लेकर गतिविधियां शुरू होगी.