आठ दशकों में पहली बार रखेंगे अमरावती की धरा पर कदम
बोहरा जमात आनंदित, धर्मगुरु के स्वागत में पलक पावडे
* सराफा जगमग, सैफी बैंड तैयार
* सजधज कर बंधु-भगिनी पूज्य धर्मगुरु के दर्शन हेतु आतुर
* ऐतिहासिक क्षण, बोहरा गली अपार खुशियों से सराबोर
* बद्री स्कॉउट बैंड और बुरहानी गार्डस सलामी देने तैयार
अमरावती/दि. 26- दाउदी बोहरा समाज के 53वें धर्म गुरु हिज होलिनेस डॉ. मुफद्दल सैफुद्दीन का अब से थोडी देर में अमरावती शुभागमन हो रहा है. जिसके कारण यहां बोहरा जमात अपार खुशी से सराबोर है. देशभर से जमात के लोग अंबानगरी पहुंचे हैं. हजारों बंधु-भगिनी अपने पूज्य धर्मगुरु के दर्शन हेतु आतुर दिखाई दिए हैं. बद्री स्कॉउट बैंड और बुरहानी गार्डस सलामी देने तैयार हैं. पूज्य धर्मगुुरु के भव्य दिव्य स्वागत सत्कार के लिए स्थानीय सराफा के पास स्थित बोहरा मस्जिद को बडे ही खूबसूरत अंदाज में सजाया जा रहा है. सराफा के लोगों के लिए भी यह उत्सव जीवन की एक धरोहर बनने जा रहा है. इसलिए वे भी धर्मगुरु के दर्शन के लिए ललायित दिखाई दिए.
* अनेक ने संभाल ली व्यवस्था
जानकारी के अनुसार दाउदी बोहरा समाज धर्म गुरु डॉ. मुफद्दल सैफुद्दीन साहब को अपना ‘दायी’ कहता है. उनका अमरावती की धरा पर आठ दशकों में पहली बार शुभागमन हो रहा है. अमरावती में आमिल साहब शेख युसूफ भाई जैनी के नेतृत्व में बोहरा समाज अपने परम पूज्य धर्मगुरु की अगवानी के लिए जुटा हैं. प्रत्येक ने अपनी-अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है. पूरा परिसर साफ सुथरा कर सजा दिया गया है. बोहरा गली भी दुल्हन की तरह सज गई है. देशभर से समाज बंधु, भगिनी का पूज्य धर्मगुरु का दीदार करने अमरावती आगमन हुआ है. पासपडोस के शहरों और जिलों से भी लोग आए हैं. प्रत्यदर्शियों ने बताया कि कोई 5 हजार से अधिक बंधु-भगिनी-बच्चे वहां मानो पलक पावडे बिछाकर अपने पूज्य की अगवानी कर रहे हैं. उनके आगमन होते ही गगनभेदी जयकारा लगने की संभावना है.