अमरावती

हर तबके के कार्यकर्ता को साथ लेकर कांग्रेस को करेंगे मजबूत

डॉ. सुनील देशमुख का प्रतिपादन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१ – प्रस्थापितों ने व्यक्तिगत साम्राज्य निर्माण कर कांग्रेस को खत्म करने का प्रयास किया है. लेकिन आम कार्यकर्ताओं की सक्रियता से ही कांग्रेस का अस्तित्व बरकरार है. जातिगत राजनीति न करते हुए हर तबके के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को साथ में लेकर पार्टी को मजबूत किया जाएगा. इस आशय का प्रतिपादन पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख ने किया. हाल ही में कांग्रेस दिव्यांग विभाग के प्रदेशाध्यक्ष किशोर बोरकर ने कृतज्ञता समारोह का आयोजन डॉ. सुनील देशमुख के संपर्क कार्यालय मेंं किया था. इस समय वे बोल रहे थे.वरिष्ठ पत्रकार एड.दिलीप एडतकर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर हिंगासपुरे,वरिष्ठ विधि विशेषज्ञ डॉ.पी.एस.खडसे,डॉ.वी.आर. देशमुख, अभिनंदन पेंढारी,डॉ.रिठे,भैयासाहब निचत,जगदीश गोवर्धन उपस्थित थे.
इस समय दिव्यांग विभाग के प्रदेशाध्यक्ष किशोर बोरकर ने कहा कि डॉ. सुनील देशमुख जब पालकमंत्री थे, उस समय शहर के विकास के लिये उन्होंने जो कार्य किये, वे प्रकल्प आज भी बरकरार है. सुपर स्पेशालिटी अस्पताल की इमारत नहीं बनती तो कोरोना काल में अमरावतीवासियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती थी. उस दौर में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने व दूरदृष्टि रखने वाले डॉ. देशमुख एकमात्र व्यक्ति हैं. पार्टी को वहीं पुराने दिन वे लौटाकर देंगे. संचालन सलीम मिरावाले ने, आभार प्रदर्शन सुजाता झाडे ने किया. कार्यक्रम में भैया पवार,रज्जूबाबा,राजा चौधरी, दिनेश खोडके, अतुल कालबांडे, खोजियमा खुर्रम,नियाज भाई,सुरेश दहीकर,उमेश रिठे,राजेश चव्हाण,फादर डेनियल,अनिल माधोगडिया,संजय बोबडे,करिमा बाजी,यास्मिन परवीन,शेख हबीब,राजीक शाह, रमेश राजोटे, अरुण रामेकर सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button